Rashmika Mandanna की Deepfake Video वायरल होने वाली वीडियो की असली महिला Zara Patel ने दी प्रतिक्रिया, बोली मेरा इसमें कोई हाथ नहीं है बल्कि…

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की डीपफेक वायरल वीडियो में फीचर होने वाली असली महिला जारा पटेल ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।

Zara Patel Real Woman Of Rashmika Mandanna’s Deepfake  Viral Video Reacts: साउथ और बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जिनका हाल ही में एक डीपफेक वीडियो काफी वायरल हुआ था, इस वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका ने गहरी चिंता जताई थी। रश्मिका के समर्थन में अमिताभ बच्चन और मृणाल ठाकुर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने इस मुद्दे पर ट्विट किया था। इस डीपफेक वीडियो का वायरल करने वाले की जांच की जा रही है। इसी बीच अब इस डीपफेक वायरल वीडियो में फीचर होने वाली असली महिला ने इस वीडियो के वायरल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो में फीचर होने वाली महिला का नाम जारा पटेल हैं। जारा पटेल ने बताया है कि रश्मिका के वायरल वीडियो में उनका कोई हाथ नहीं हैं। 

जारा पटेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी साझा करते हुए इस वायरल वीडियो में अपना हाथ न होने की सफाई देते हुए लिखा कि, ‘’हेलो सब, यह मेरे ध्यान में आया है कि किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का उपयोग करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है। डीपफेक वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और व्यथित हूं। मुझे उन महिलाओं और लड़कियों के भविष्य की चिंता है जिन्हें अब खुद को सोशल मीडिया पर डालने से और भी अधिक डर लगता है। कृपया एक कदम पीछे हटें और इंटरनेट पर आप जो देखते हैं उसकी तथ्य-जांच करें। इंटरनेट पर सब कुछ वास्तविक नहीं है। जो कुछ हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान हूं।”

बता दें कि, रश्मिका ने भी बीते सोमवार को अपनी इस वायरल वीडियो पर चिंता जताई थी। अभिनेत्री ने अपनी इस वायरल वीडियो पर ट्विट करते हुए चिंता जताई थी। रश्मिका ने इस ट्विट में कहा कि टेक्नोलॉजी इस तरह का दुरुपयोग काफी खतरनाक है और यह बात महिलाओं के लिए काफी चिंताजनक है। इसीलिए इंटरनेट पर जो भी देखे उसपर तुरंत विश्वास न करें। 

ये भी पढ़ें: Deepti Pinniti ने Sridevi की मौत को लेकर किए कई बड़े खुलासे, एक्ट्रेस को Mamushi Poison देकर मारे जाने का किया दावा

ताज़ा ख़बरें