Navya Naveli Nanda क्यों एक्ट्रेस बनने की जगह बनीं सोशल एंटरप्रेन्योर, पीरियड्स को लेकर साझा किया एक अजीब अनुभव

नव्या नवेली ने हाल ही में बताया कि वे क्यों सोशल एंटरप्रेन्योर बनी हैं, इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के लिए क्या-क्या है।

Why Navya Nanda become social entrepreneur instead of  actress: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा जोकि अक्सर अपने सामाजिक कार्यों को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। नव्या महिलाओं के लिए काम करती हैं। नव्या जोकि बॉलीवुड की इतने बड़े खानदान से हैं, लेकिन वे फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं। नव्या का बिल्कुल मन नहीं है कि वे एक्ट्रेस बने। 

नव्या ने हाल ही में जोश टॉक्स आशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वे क्यों फिल्मों में काम क्यों नहीं करना चाहती हैं, इसके अलावा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। नव्या ने एक्ट्रेसस न बनने पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैंने कभी भी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा शर्मिली हूं तो कैमरे के सामने एक्टिंग करना मेरे बस की बात नहीं है। हां मैं फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी हूं, लेकिन मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैं एक एक्ट्रेस बनूंगी।’’

आगे नव्या ने बताया कि वे क्यों सोशल एंटरप्रेन्योर बनीं। नव्या ने इसपर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मेरे पापा की फैमिली शुरू से ही व्यवसाय में हैं, तो मेरे अंदर भी बचपन से ही बिजनेस वाला जीन था। मैं 13 साल तक दिल्ली में रही हूं, तो जब भी मेरे पापा घर आते थे तो हमलोग हमेशा बिजनेस की बातें किया करते थे। हमारे यहां पर स्टॉक मार्केट और एंटरप्रेन्योरशिप की बातें हुआ करती थी। तो वो ही कीड़ा मेरा दिमाग में अटक गया कि मैं भी एक एंटरप्रेन्योर बनूंगी। मुझे खुद का बिजनेस चलना था। इसीलिए मैं सोशल एंटरप्रेन्योर बनी और समाज के लिए काम करने की इच्छा रखी।’’  

नव्या ने जब पीरियड्स को लेकर काम करना शुरू किया, तो उन्हें उस दौरान एक लड़की के पीरियड़्स का अजीब अनुभव सुनने को मिला। इसके बारे में बताते हुए नव्या ने कहा कि, ‘’हम लोग एक स्कूल में पीरियड्स को लेकर एक वर्कशॉप कर रहे थे। तो इसी दौरान एक 12 साल की लड़की ने मुझे अपने पीरियड के अनुभव के बारे में बताया है। उस लड़की ने मुझे बताया कि जब उसका पहला पीरियड आया था,तो उसे लगा था कि खून नीला होगा,क्योंकि ऐसा पेड्स के एड में दिखाया जाता था। इसके बाद से मुझे लगा कि पीरियड्स को लेकर हमें समाज में काफी जागरूकता लाने की जरूरत है।’’ 

ये भी पढ़ें: Rajat Bedi को Koi Mil Gaya से हुआ था नुकसान, इस बड़े कारण के चलते छोड़ना पड़ा बॉलीवुड, बोले कनाडा से अच्छा भारत है

ताज़ा ख़बरें