Anupam Kher अब इस कारण से नहीं करना चाहते हैं कॉमेडी फिल्में, बोले पता नहीं मैंने Haseena Maan Jaayegi जैसी फिल्म कैसे की?

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अनुपम खेर ने बताया है कि वे अब एक बड़े कारण के चलते कॉमेडी फिल्में नहीं करना चाहते हैं।

Why Anupam Kher Now  Not Want To Do Comedy Films: अनुपम खेर बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने एक से एक सीरियस रोल और एक कॉमेडी रोल को काफी अच्छे तरह से निभाया है। अनुपम खेर की 90 के दशक की कॉमेडी फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने ‘हसीना मान जायेगी’, ‘तकदीरवाला’ और ‘शोला और शबनम’ जैसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्में की हैं। इन फिल्मों में अनुपम द्वारा निभाए गए कॉमिक किरदार दर्शकों को आज भी याद हैं। इसी बीच अभिनेता अनुपम खेर ने बताया है कि वो अब कॉमेडी फिल्में नहीं करना चाहते हैं। 

अनुपम खेर ने हाल ही में indianexpress.com को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे अब कॉमेडी फिल्में नहीं करना चाहते हैं। अनुपम खेर ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मुझे बिना सोचे-समझे कॉमेडी करने में मजा आया और मैं उन्हें पसंद करता हूं। मैंने हाल ही में शिव शास्त्री बाल्बोआ नामक एक फिल्म की, जो अब एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है। यह एक कॉमेडी की तरह है। जैसे-जैसे मेरा दिमाग परिपक्व होता जा रहा है, मुझे भी खुद को चुनौती देते रहने की जरूरत है। मुझे उत्साहित महसूस करने की जरूरत है। अब कॉमेडी मुझे उत्साहित नहीं करती।’’

इसी इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं होता है कि उन्होंने 90 के दशक में कैसे इतनी अच्छी कॉमेडी फिल्में की? अनुपम ने कहा कि, ‘’आज जब मैं हसीना मान जाएगी जैसी फिल्मों में अपना काम देखता हूं तो सोचता हूं, ‘कैसे किया मैंने ये?’जब मैं अपनी अन्य फिल्में भी देखता हूं, जैसे शोला और शबनम, राम लखन, तो मुझे भी ऐसा ही महसूस होता है। इनका हिस्सा बनने के लिए ये बेहतरीन फिल्में थीं और इनका प्रदर्शन भी शानदार था। दिल है कि मानता नहीं, बेटा जैसी फिल्में। ऐसी कॉमेडी  करना बहुत मुश्किल है, खासकर जब आप एक प्रशिक्षित अभिनेता हैं, और आपने स्टैनिस्लावस्की और बर्थोल्ड ब्रेख्त को पढ़ा है और फिर ऐसा करने के लिए, मुझे लगता है कि इसके लिए वास्तव में साहस और प्रतिभा की भी आवश्यकता है।’’

ये भी पढ़ें: Singham Again में विलेन के रोल में Arjun Kapoor की कास्टिंग को लेकर फैंस ने दिए ऐसे अजीब रिएक्शन  

ताज़ा ख़बरें