कभी ‘मनहूस’ बोलकर Vidya को एक साथ कर दिया कई फिल्मों से बाहर, छलका एक्ट्रेस का दर्द!

विद्या बालन ने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'भूल भुलैया', 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई। अब वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस है

बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री विद्या बालन टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने जब भी कोई किरदार निभाया है तो दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास छाप छोड़ी है। आज भी विद्या बालन जब किसी रोल का चुनाव करती है तो वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहती है। अब इन दिनों विद्या बालन फिल्म ‘दो और दो प्यार’ के लिए सुर्ख़ियों में है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और साथ ही बताया कि कैसे एक के बाद एक लगातार कई फिल्मों से उन्हें रिप्लेसिड कर दिया गया था।

टीवी से शुरू हुआ था करियर
दरअसल, विद्या बालन एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी। उन्हें सबसे पहले ‘हम पांच’ में देखा गया था जिसमें उनके अभिनय को पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने फिल्म दुनिया में कदम रखा। करियर की शुरुआत में विद्या बालन को मनहूस कहा जाता था और इसकी वजह से उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया। बता दे इस बात का खुलासा खुद विद्यालय एक इंटरव्यू में किया था।

अब उन्होंने एक बार फिर से अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे 3 साल तक उन्हें लगातार रिजेक्शन झेलना पड़े। इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने उन्हें अनलकी कहना शुरू कर दिया था। लोगों का मानना था कि जो भी विद्या को अपनी फिल्म में लेगा वह फ्लॉप होगी। यही वजह थी कि विद्या को मनहूस कहकर फिल्मों से बाहर कर दिया जाता था।

छलका एक्ट्रेस का दर्द
अब हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने बताया कि, मेरे पेट की आग ने मुझे हारने नहीं दिया। मैं रोज रात को रोती थी और कहती थी ये मेरे लिए आखिर रात जब मैं हार मान रही हूं। मैं सुबह फिर से खड़ी हो जाती थी। मैं बहुत प्रार्थना करती हैं इससे बहुत ताकत मिलती है।मैं जिस तरह के रोल करना चाहती थीं वो भूल जाऊं। मोहनलाल के साथ की हुई फिलम बंद होने के बाद एक मलयालम फिल्म थी तो बंद हो गई थी। उस वक्त लोग मुझे बदकिस्मत कहना शुरू कर दिया था, जो दिल टूटने जैसा था।पनौती के टैग की वजह से प्रोड्यूसर्स ने मुझे फिल्म से रिपलेस्ड करना शुरू कर दिया था।

प्रोड्यूसर्स ने बोला कि, मैंने उसकी कुंडली देखी है वो बदकिस्मत है। उस कमेंट मुझे इतना इफेक्ट किया था मैंने खुद को 6 महीने तक शीशे में देखा तक नहीं था। लेकिन किस्मत पलटी और उसी प्रोड्यूसर ने उन्हें बड़ी फिल्म के लिए अप्रोच किया था।”

हालांकि बाद में विद्या बालन ने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘भूल भुलैया’, ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई। अब वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस है जिनके साथ हर कोई काम करने के लिए बेकरार रहता है। अब वह फिल्म दो और दो प्यार में नजर आएगी। यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: मैं बहुत भूखी हूं.. प्लीज कुछ दे दो.. जब कॉफी शॉप में Vidya Balan को मांगनी पड़ी भीख, किया गया था मजबूर!

ताज़ा ख़बरें