spot_img
spot_img

जरूर देखें

जब Kamal Haasan, Amitabh Bachchan की Sholay को देखकर रातभर सो नहीं पाए, बोले मुझे इस फिल्म से नफरत हो गई थी

When Kamal Haasan could not sleep whole night watching Sholay: तमिल सिनेमा के मेगास्टार कमल हसन जिनकी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की पहला प्रोमो  रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म का नाम है ‘कल्कि 2898 AD’, फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में कमल हसन भी एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इसी बीच कमल हसन ने साल 1975 में आई बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘शोले’ पर एक बड़ा बयान दिया है। 

कमल हसन ने यह बयान फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ पर हुए एक पैनल डिस्कशन में दिया। इस डिस्कशन एक ऑनलाइन वीडियो चैट में हुआ जिसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, नाग अश्विन और कमल हसन मौजूद थे। कमल हसन ने इस चैट में अमिताभ बच्चन की काफी तारीफ, जिसपर अभिताभ ने कमल को कहा कि,  ‘’इतना विनम्र होना बंद करो कमल, तुम हम सब से बहुत बड़े हो।’’

इसी दौरान कमल ने अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म शोले की याद दिलाते हुए कहा कि, ‘’जो लोग शोले को पुरानी यादों के साथ याद करते हैं, बता दूं मैं  उस समय एक अस्सिटेंट डायरेक्टर था और जब मैंने शोले देखी तो मैं उस रात सो नहीं सका। सबसे पहले, मुझे फिल्म से बहुत नफरत थी, मुझे फिल्म निर्माता से और भी ज्यादा नफरत थी। और मुझे उस महान फिल्म निर्माता के साथ काम करने का अवसर मिला और मैंने उन्हें बताया कि जब मैंने फिल्म देखी तो मेरा ऐसा रिएक्शन था।’’

अंत में कमल हसन ने कहा कि, ‘’एक टेक्नीशियन के रूप में, मैं उस रात सो नहीं सका और यह उस तरह की फिल्म थी। अमित जी ने ऐसी कई फिल्में की हैं, और उन्हें मेरी फिल्म के बारे में अच्छी बातें कहते सुनना कुछ ऐसा है जिसकी मैंने तब कल्पना नहीं की थी जब मैं अस्सिटेंट डायरेक्टर था और बड़े पर्दे पर शोले देख रहा था।’’

बात करें फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की, तो इस फिल्म को नाग अश्विन द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें: Meena Kumari की बायोपिक पर उनके बेटे Tajdar Amrohi ने कहा कि बॉलीवुड वाले मेरे मां-बाप के पीछे क्यों पड़े हुए हैं, ये लोग Vyjanthimala और Parveen Babi पर फिल्म क्यों नहीं बना रहे हैं?

Latest Posts

ये भी पढ़ें