किसी पर 100 तो किसी पर 150 करोड़, जब Amitabh से Shahrukh तक कर्ज में डूब गए थे ये दिग्गज कलाकर!

शोमैन के नाम से मशहूर राज कपूर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त आया जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।

फिल्मी सितारों की चमक-धमक देखकर आम लोगों को यही लगता है कि इन्हें तो भला पैसों की कोई कमी नहीं होती होगी, हालांकि आम लोगों की तरह उनकी जिंदगी भी कभी-कभी ऐसा रुख मोड़ ले लेती है, जहां पर इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस तरह आम लोग कठिनाइयों पर कर्ज में डूब जाता है तो वही बुरे समय में फिल्मी सितारे भी इससे नहीं बच पाते हैं। जी हां.. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान जैसे तमाम बड़े अभिनेता रहे हैं जिनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया जब यह कर्ज में डूब गए। तो चलिए जानते हैं इन अभिनेताओं के बारे में..

अमिताभ बच्चन
सबसे पहले बात करते हैं मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के बारे में। वर्तमान में अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे अमीर और महंगे सितारों में से एक है लेकिन एक समय पर वह पूरी तरह से कर्ज में डूब गए थे। दरअसल, उनकी कंपनी ‘एबीसीएल’ दिवालिया घोषित हो गई थी। इस दौरान अमिताभ पर 100 करोड रुपए का कर्ज हो गया था। इसके बाद उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में काम किया और वह इस कर्ज से बाहर निकाल पाए।

गोविंदा
दूसरे नंबर पर है गोविंदा। अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर गोविंदा के पास किसी चीज की कमी नहीं है। एक समय पर वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन थे, लेकिन काम न मिलने की वजह से गोविंद कर्ज में डूबते चले गए, इसी बीच सलमान खान ने उन्हें फिल्म ‘पार्टनर’ में काम करने का मौका दिया और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी।

शाहरुख़ खान
इसके बाद नाम आता है पॉपुलर अभिनेता शाहरुख खान का। वर्तमान में शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक भी है, लेकिन फिल्म ‘रा:वन’ की रिलीज के बाद उन पर करीब 150 करोड़ का कर्ज हो गया था। हालांकि शाहरुख खान ने अपनी मेहनत की बलबूते पर नाम कमाया और फिर धीरे-धीरे वह इस फिल्म के कर्ज से बाहर आए।

राज कपूर
राज कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शोमैन के नाम से मशहूर राज कपूर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त आया जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। दरअसल, उनकी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ फ्लॉप हो गई थी जिसके बाद उन्हें पैसों की दिक्कत हुई। हालांकि बाद में राज कपूर ने अपनी मेहनत से आर्थिक स्थिति को सुधार लिया।

प्रीति जिंटा
इस लिस्ट में पापुलर एक्ट्रेस प्रीती जिंटा का नाम भी शामिल है। बता दे प्रीति जिंटा ने फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ से प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप रही। ऐसे में एक्ट्रेस को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस ने इस फिल्म पर काफी पैसा लगाया था लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई जिसके बाद वह क्रू मेंबर्स को भी फीस नहीं दे पाई थी। ऐसे में सलमान खान उनकी मदद के लिए आगे आए थे।

ये भी पढ़ें: जब ‘कुली’ के सेट पर बाल-बाल बचे थे Amitabh Bachchan, हो गए थे क्लीनिकली डेड! जानें पूरी घटना

ताज़ा ख़बरें