जब Tinnu Anand की गालियां सुनकर डर गए Amitabh Bachchan, टीनू बोले मैं बस गालियां दे रहा था और अमिताभ…

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक टीनू आनंद ने एक किस्सा बताया है, जहां पर उनकी गालियों से अमिताभ बच्चन सहम गए थे।

When Amitabh Bachchan Got Complex After Hearing Tinnu Anand Abuses: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक टीनू आनंद जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्मों में एक्टिंग की और कई फिल्मों में अमिताभ को डायरेक्ट भी किया है। टीनू ने अमिताभ को लेकर ‘शहंशाह’, ‘मैं आज़ाद हूं’, और ‘मेजर साब’ जैसी हिट फिल्में डायरेक्ट की हैं। टीनू ने साल 1990 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन के साथ एक्टिंग भी की थी, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान टीनू ने इतनी ज्याादा गालियां दी थी जिससे अमिताभ सहम गए थे। 

टीनू आनंद ने हाल ही में ‘रेडियो नशा’ को दिए एक इंटरव्यू में इस वाक्या के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मेरे भतीजे मुकुल आनंद ने मुझे इस फिल्म के लिए साइन किया था। मैंने पूछा, ‘मेरा रोल क्या है?’ उसने कहा, ‘कोई भाषा है ही नहीं आपकी। आप सिर्फ गालियां देते रहिए। यहां तक ​​कि अमिताभ बच्चन को भी कॉम्प्लेक्स हो गया क्योंकि मैं तो गलियां निकाल देता था और वे इसे सिनेमा में पहली बार सुन रहे थे।”

टीनू ने बताया कि इस फिल्म में उनकी गालियों के चलते अमिताभ को अपने मां-बाप को यह फिल्म दिखाने में काफी में कठिनाई हुई थी। टीनू ने कहा कि, ‘’अमिताभ के माता-पिता को उनकी फिल्में देखने का बहुत शौक था और शुरुआती दौर में जब उन्होंने यह फिल्म देखी। अमिताभ बहुत सावधान रहते थे। वह प्रोजेक्शनिस्ट के पास खड़ा हो जाता और जब भी मुझे आता देखता तो कहता साउंड बंद कर।’’ टीनू ने यह भी बताया कि उनकी गालियों पर जूनियर आर्टिस्ट खूब तालियां भी बजाते थे। 

बता दें कि, टीनू पैन इंडिया फिल्म ‘सालार’ में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म के बारे में बताया है कि यह एक बहुत ही बड़ी फिल्म है और फिल्म में उनका रोल काफी अहम है। टीनू ने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील एक्टर की परफॉर्मेंस में छोटी सी छोटी चीज देखते हैं। टीनू ने बताया कि उन्हें एक डायलॉग बोलना था जोकि इंग्लिश में था, जब टीनू यह डायलॉग बोल रहे थे तो वे एक परफेक्ट इंग्लिश में बोल रहे थे। फिर प्रशांत ने उन्हें आकर समझाया कि एक नॉमर्ल व्यक्ति की तरह इंग्लिश बोलनी है। 

ये भी पढ़ें: जब Harivansh Rai Bachchan का होली वाला लोकगीत ‘Mere Angne Mein’,Laawaris में डाला गया, Prakash Mehra  ने Amitabh Bachchan को बोली थी यह बात

ताज़ा ख़बरें