मुंबई के धारावी पर बनेगी वेब सीरीज ‘Dharavi Bank’, बालीवुड के इन एक्टर्स का दिखेगा कमाल

Dharavi Bank Web Series : मुम्बई के धारावी इलाके की हलचल दिखेगी MX Player के अगले बड़े वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में! सुनील शेट्टी , विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी का होगा हैरान कर देनेवाला किरदार,  पढें पूरी रिपोर्ट।

Dharavi Bank Web Series: Mx Player लेकर आ रहा हैं एशिया के सबसे बड़े झुग्गी, और 4 लाख आबादी से भरे हुए, ऐसे हलचल वाले इलाके की कहानी जिसे धारावी कहते हैं, जी हा, हमेशा से जबरदस्त कहानी और प्रभाव पूर्व संदेश के साथ दर्शको के लिए ढेर सारा मनोरंजन का वादा करनेवाले MX Player एक बार फिर अपनी मजबूत स्टोरी टेलिंग और उम्दा स्टार कास्ट के साथ एक और सबसे बड़ी वेब सीरीज लेकर आ गए हैं जिसका नाम हैं ‘धारावी बैंक’ (Dharavi Bank)

इस क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज (Dharavi Bank) में अन्ना यानि की सुनील शेट्टी लगाएंगे अपने अदाकारी का ऐसा तड़का जो शायद ही इसके पहले कभी देखा हो, तो वही विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी दिखाई देने वाले हैं एक हैरान कर देनेवाले किरदार में। 

आपको बता दे कि इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहाँ पर बसी हुई झोपड़ियों में हुई हैं । अपराध और रहस्य से भरी हुई इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया हैं समित कक्कड़ ने। MX Player पर आनेवाले वेबसीरीज ‘धारावी बैंक’ के बारे में बताते हुए MX Player के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर,गौतम तलवार कहते हैं कि,” धारावी बैंक (Dharavi Bank) एक ऐसी क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी हैं जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी जहाँ आप अंदाजा नही लगा पाएंगे कि अगले पल क्या होनेवाला हैं। हमने एक पूरा हूबहू माहौल और परिवेश ऐसा बनाया जो हमारी कहानी से मैच हो और इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की हैं। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि इतने बड़े कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत और निष्ठा के जरिये जीवन की ये कहानी लोगो के सामने आ पाएगी “। 

MX Player इसके पहले एक के बाद एक सफल सीरीज दे चुका हैं जिसमे एक बदनाम- आश्रम 3, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज हैं जो 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। और अब बहुत ही जल्द पारी हैं अगले हंगामे की, जो हैं ‘ धारावी बैंक’ ।

ये भी पढ़ें: Rajeev Sen संग तलाक की खबरों के बिच Charu Asopa बनी किसकी दुल्हन?

Latest Posts

ये भी पढ़ें