Vikrant Massey की 12th Fail के आगे Kangana Ranaut की Tejas हुई फेल, विक्रांत की सबसे दमदार परफॉर्मेंस के बीच जानिए बॉक्स ऑफिस का हाल

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 12वीं फेल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है

Vikrant Massey 12th Fail vs Tejas Box Office Reports: फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने कई सालों बाद निर्देशन की कमान संभाली है। अक्सर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्मों का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी करते रहे हैं लेकिन शाहरूख खान के साथ फिल्म डंकी में बिजी रहने के चलते शायद इस बार विधु विनोद चोपड़ा ने खुद ही निर्देशन की कमान संभाली और सिनेमा प्रेमियों को एक खूबसूरत फिल्म का तोहफा दे दिया। ये फिल्म उन सभी प्रतियोगी छात्रों और स्कूली छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी, जो छोटी सी असफलता से निराश होकर अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं।

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ये फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। साथ ही कंगना रनौत की तेजस के अलावा भी कई दूसरी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है। पर चर्चा सबसे ज्यादा कंगना की फिल्म तेजस की हो रही है। जिसमें कंगना ने वायुसेना के एक अधिकारी का किरदार निभाया है। इस फिल्म की चर्चा ज्यादा इसलिए भी है क्योकि तेजस देश का लड़ाकू विमान भी है और इससे कई घटनाओं को इस फिल्म से जोड़ा भी गया है। जबकि वहीं विक्रांत मैसी जैसे अभिनेता की लीड भूमिका से सजी 12वीं फेल सिनेमाघरों में आई है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के हिसाब से अगर बात करें, तो दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई करीब करीब बराबर है लेकिन सीट ऑक्युपेंसी के मामले में विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल कंगना की तेजस से आगे निकल गई है। इसके अलावा इस फिल्म में विक्रांत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ अदाकारी देखने को मिली है। विक्रांत की 12वीं फेल ने पहले दिन करीब 1 करोड़ की कमाई की है जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। इस फिल्म ने 9.09 हिंदी बेल्ट और 6.5 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी कन्नड में दर्ज की है। जो कि कंगना की तेजस से कहीं ज्यादा बेहतर है।

बात अगर कंगना के तेजस की पहले दिन की कमाई की करें, तो तेजस ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.25 करोड़ की कमाई की है और इस फिल्म की ऑक्युपेंसी 6.83 प्रतिशत देखने को मिली है। आईएमडीबी ने विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को 9 रेटिंग दी है और फिल्म क्रिटिक्स भी इस फिल्म को सराह रहे हैं। आईएएस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के संघर्ष की इस कहानी को लगातार पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आगे के हफ्तों में ये फिल्म अच्छा करेंगी।

ये भी पढ़े: Aditya Roy Kapur के साथ Ananya Panday का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हाथों में हाथ थामें नजर आए दोनों

ताज़ा ख़बरें