Vijay Varma On Romantic Scene With Kareena Kapoor: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता विजय वर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जाने जान’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। विजय वर्मा ने इस फिल्म से पहली बार करीना कपूर के साथ काम किया है। विजय वर्मा के अलावा इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं। विजय जिन्होंने पहली बार करीना कपूर के साथ काम किया है, उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया है।
विजय वर्मा ने हाल ही में शहनाज गिल के शो पर एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ इस फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’करीना कपूर को उम्दा एक्ट्रेस बताया हैं और वे बहुत ही सिक्योर हैं। जब वे हमारे बारे में ज्यादा बातें करती थी तो मैं और जयदीप दोनों शर्मा जाते थे। हमने उनकी फिल्में देखी हैं, सीटियां बजाई हैं, उनसे एंटरटेन हुए हैं। और जब कोई व्यक्ति जिसे आप पसंद करते हैं, आपका काम पसंद करता है… तो यह थोड़ा अजीब होता है लेकिन आप तारीफों का आनंद लेते हैं।’’
इसके अलावा विजय ने यह भी बताया कि करीना कपूर के साथ एक रोमेंटिक सीन करते वक्त वे काफी नर्वस भी हो गए थे। विजय ने कहा कि, “फिल्म में एक सीन है, जहाँ वह मुझे एक खास तरह से देख रही है, और गा रही है। जैसा वो सीन आया, मेरे तो पसीने छूट गए। आप हैंडल नहीं कर सकते।’’ विजय ने करीना कपूर की एक्टिंग स्किल्स की भी तारीफ की है। विजय ने करीना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि, वे बेहद करिश्माई भी हैं। जब वह परफॉर्म करती हैं तो बहुत खूबसूरत लगती हैं। वह जानती है कि अदाएं हैं उनके पास।’’
बता दें कि, ‘जाने जान’ एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को सुजाय घोष द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म 21 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लटेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विजय वर्मा एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे।