B’ Day: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी ये हसीना, कभी बॉलीवुड ने कहा था मनहूस, आज टॉप एक्ट्रेस

एक समय पर विद्या के हाथ 12 फिल्में लगी, लेकिन जब उनकी मलयालम फिल्म बंद हुई तो लोगों ने उनसे यह 12 फिल्में छीन ली। इस दौरान उन्हें 'बॉलीवुड के लिए मनहूस' कहा गया था।

फिल्म इंडस्ट्री एक चमकती-दमकती माया नगरी है जिसे देखने के बाद लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि सितारों की जिंदगी कितनी खूबसूरत होती है, लेकिन इससे इतर कलाकारों को अपनी जिंदगी में कई दुख झेलने पड़ते हैं। उनके साथ ऐसी-ऐसी घटनाएं घटती है जिन्हें बताने में भी वे झिझक महसूस करते हैं। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी एक ऐसी अदाकारा के बारे में जिन्हें शुरुआत में मनहूस कहकर नकार दिया था, लेकिन वर्तमान में यह एक्ट्रेस टॉप अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि यह काफी लंबे समय से बॉलीवुड दुनिया में राज कर रही है। तो आईए जानते हैं इस खूबसूरत एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

क्यों लोग कहने लगे मनहूस?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस विद्या बालन के बारे में जिनका जन्मदिन 1 जनवरी को होता है। यूं तो विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। वर्तमान में विद्या बालन का क्रेज कुछ इस कदर है कि वह जिस भी फिल्म में काम करें वह सुपरहिट हो जाती है। लेकिन एक समय ऐसा था जब विद्या एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रही थी और लोग उन्हें मनहूस कहने लगे थे।

दरअसल, हुआ यूं कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने से पहले विद्या बालन ने एक मलयालम फिल्म की थी जो किसी कारण की वजह से नहीं चली थी। इसके बाद एक्ट्रेस पर इसका ठीकरा फोड़ दिया गया और उन्हें मनहूस का टैग दे दिया। इस दौरान विद्या के हाथ एक नहीं बल्कि 12 फिल्में लगी लेकिन जब उनकी यह मलयालम फिल्म बंद हुई तो लोगों ने उनसे यह 12 फिल्में छीन ली सिर्फ यह कहकर कि, वह बॉलीवुड के लिए मनहूस है।

विद्या ने खुद सुनाया था किस्सा
एक्ट्रेस ने खुद अपने बयान में कहा था कि, “बीते कुछ वक्त में मुझे उन प्रोड्यूसर्स से भी कॉल आए हैं, जिन्होंने मुझे ‘मनहूस’ बोलकर अपनी फिल्मों से रिप्लेस कर दिया था। लेकिन मैंने भी उन्हें बड़े प्यार से मना कर दिया। मुझे 12 फिल्मों से बाहर निकाला गया था। ऐसे ही एक प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म से बाहर किया था और मुझ से बहुत बुरा बर्ताव किया था। उन्होंने मुझे इतना बुरा महसूस करवाया था कि मैं खुद को 6 महीने तक आईने में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी।”

‘परिणीता’ से चमकी किस्मत
बता दें, विद्या बालन ने टीवी सीरियल ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान विद्या ने एक नहीं बल्कि 90 विज्ञापनों में भी काम किया। उन्होंने सबसे पहले एक डिटर्जेंट पाउडर के लिए ऐड शूट किया था जिसमे वह 19 की उम्र में 8 साल के लड़के की मां बनी थीं। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘परिणीता’ में काम करने का मौका मिला जिसके माध्यम से वह रातों-रात सुर्खियों में आ गई।

इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की जिसके माध्यम से भी बड़ी सुपरस्टार बनने में कामयाब रही। वर्तमान में विद्या का क्या जलवा है? यह हर कोई जानता है। विद्या बालन जिस भी फिल्म में काम कर दे वह सुपरहिट हो जाती है। बता दें, विद्या अब तक अपने करियर में ‘कहानी’, ‘तुम्हारी सुलु’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘भूल भुलैया’, ‘किस्मत कनेक्शन’, ‘मिशन मंगल’, ‘बेगम जान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है।

बात करें विद्या की पर्सनल जिंदगी के बारे में तो उन्होंने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है।

ताज़ा ख़बरें