एक्ट्रेस बनी तो मां ही बन गई थी पहली दुश्मन, यश चोपड़ा ने सवांरा करियर, हिट फिल्मों की क्वीन हैं पूनम ढिल्लों!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैनेटी वैन लाने का श्रैय भी पूनम को ही जाता है। उन्होंने करीब 25 से ज्यादा वैनेटी वैन का निर्माण किया है।

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो न केवल उन्होंने अपनी एक्टिंग से दिल जीता था बल्कि उनकी खूबसूरती के चर्चे चारों तरफ हो रहे थे। जी हां.. उन दिनों श्रीदेवी, जया प्रदा, माधुरी दीक्षित समेत कई अभिनेत्री को पूनम ढिल्लों ने रातों-रात फीका कर दिया था। अपनी सादगी भरी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली पूनम ढिल्लो ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। लेकिन जब वह हीरोइन बनी तो सबसे पहले उनका परिवार ही इसके खिलाफ रहा। आज 18 अप्रैल को पूनम ढिल्लो अपना 62 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

राजेश खन्ना ने की थी पहचान
18 अप्रैल 1962 को यूपी के कानपुर में जन्मी पूनम ढिल्लो एक एयरफोर्स परिवार से ताल्लुक रखती है। दरअसल, उनके पिता अमित सिंह इंडियन एयर फोर्स में इंजीनियर थे और उनकी मां गुरु चरण कौर स्कूल में प्रिंसिपल थी। उनकी मां पूनम ढिल्लो को डॉक्टर बनना चाहती थी। इसी बीच पूनम ढिल्लो अपने परिवार के साथ राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचे थे, जहां पर भारी भीड़ में राजेश खन्ना ने उनकी खूबसूरती की तारीफ कर दी थी और यह तक कह दिया था कि उन्हें हीरोइन बनना चाहिए। हालांकि पूनम ने इस बात को कोई खास नहीं लिया और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लगी।

16 की उम्र में बनी मिस इंडिया
इसी बीच साल 1978 में पूनम ने 16 साल की उम्र में मिस इंडिया कंपटीशन में हिस्सा लिया और खास बात यह है कि वह इस कंपटीशन को जीतने में भी कामयाब रही और इसी बीच मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा की नजर पूनम पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म ‘त्रिशूल’ के लिए उन्हें कास्ट कर लिया। पहले तो पूनम नई फिल्म के लिए पूरी तरह से मना कर दिया था लेकिन यश चोपड़ा की जीत के आगे वह हार गई और उन्हें पहली बार में ही बहुत बड़ा प्रोजेक्ट मिला। लेकिन उनकी पहली फिल्म से उनकी मां नाराज हो गई थी।

दरअसल उनका हीरोइन बनना उनकी माँ को बिल्कुल पसंद नहीं था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि, “जब मैंने इंडस्ट्री जॉइन की तो यह मेरी मां के लिए बहुत शॉकिंग था और उन्हें इसे एक्सेप्ट करने में 5 साल का वक्त लगा, उन्होंने मुझसे बात भी नहीं की थी। मैं उन्हें अपने साथ शूट पर ले जाने के लिए कन्विंस करने में मुझे काफी वक्त लगा। सालों बाद जब उन्होंने देखा कि मुझे इस करियर से अटेंशन और रिस्पेक्ट दोनों ही मिल रहे हैं तो उन्हें महसूस हुआ कि यह करियर भी बुरा नहीं हैं। डैड हमेशा से ही सपोर्टिव थे।”

इसके बाद पूनम ढिल्लों ने अपने करियर में ‘सोनी महिवाल’, ‘रेड रोज’, ‘दर्द’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘कर्म’ और ‘काला पत्थर’ जैसी करीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। आज भले पूनम ढिल्लों फिल्मों में नजर नहीं आती हो लेकिन वर्तमान में वह एक मशहूर बिजनेसवूमेन है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैनेटी वैन लाने का श्रैय भी पूनम को ही जाता है। उन्होंने करीब 25 से ज्यादा वैनेटी वैन का निर्माण किया है।

ये भी पढ़ें: जब Rajesh Khanna को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ Sanjeev Kumar के अफेयर का शक हुआ, तो राजेश ने संजीव को जोरदार थप्पड़ मार दिया

ताज़ा ख़बरें