प्लेटफॉर्म पर सोए, एक्टिंग के लिए खाई ठोकरे, फिर 28 में बने 60 साल के बूढ़े, आसान नहीं रहा Anupam का फ़िल्मी सफर

अनुपम खेर अब तक 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड की दुनिया में भी अपना नाम कमाया।

अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज कलाकार है जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक बेहतरीन किरदार निभाए जो दर्शकों के दिलों में राज करते हैं। विलेन से लेकर पॉजिटिव किरदार के माध्यम से अनुपम खेर ने दर्शकों का दिल जीत है। हालांकि एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना अनुपम खेर के लिए इतना भी आसान नहीं था। यहां तक पहुंचाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष किए हैं। कई रातें प्लेटफार्म पर गुजारी है। बता दें, आज यानी की 7 मार्च को अनुपम खेर अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन के संघर्ष की कहानी…

एक्टिंग के लिए किया संघर्ष
7 मार्च 1955 को शिमला में जन्मे अनुपम खेर की प्रारंभिक शिक्षा शिमला में ही हुई। उनके पिता पुष्कर नाथ एक कश्मीरी पंडित थे जो क्लर्क की नौकरी करते थे, जबकि उनकी मां हाउसवाइफ है। उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन किया जिसके बाद वह मुंबई की तरफ एक्टिंग के लिए चल दिए। हालांकि एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए उन्हें उन्होंने कई पापड़ बेले।

कई दिनों तक उन्हें काम नहीं मिला जिसकी वजह से उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सोकर रातें गुजारी। काफी संघर्ष करने के बाद अनुपम खेर को फिल्म ‘सारांश’ मिली। लेकिन इस फिल्म में उन्हें महज 28 साल की उम्र में 60 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाना था। हालांकि अनुपम खेर इससे पीछे नहीं हटे और उन्होंने सिर्फ 28 साल की उम्र में 60 साल का किरदार निभाया और इस किरदार ने इतिहास रच दिया। या यूं कहे कि आज भी अनुपम खेर को इस किरदार के लिए तारीफ मिलती है।

महेश भट्ट पर भड़क गए थे अनुपम
इस रोल के मिलने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, महेश भट्ट ने अनुपम खेर को यह रोल ऑफर किया था। लेकिन कुछ वजह से महेश भट्ट ने अचानक अनुपम खेर को इस रोल से निकाल दिया और मशहूर अभिनेता संजीव कुमार को कास्ट कर लिया जिससे अनुपम खेर पूरी तरह से भड़क गए थे और उन्होंने घर छोड़ घर जाने की तैयारी कर ली थी।

इसी बीच वह महेश भट्ट से मिलने पहुंचे थे जहां पर उन्हें बहुत खरीखोटी सोना डाली थी। इस बात का खुलासा खुद अनुपम ने एक इंटरव्यू में कहा था उन्होंने किया था कि, “आप सच्चाई पर फिल्म बना रहे हैं, लेकिन आपकी जिंदगी में सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं।” ये सुनकर महेश भट्ट हैरान रह गए और उन्होंने अनुपम को रोक लिया।

500 से अधिक फिल्मों में किया काम
सारांश के बाद अनुपम खेर ने अपने करियर में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘सौदागर’, ‘राम लखन’, ‘तेजाब’, ‘कर्मा’ जैसी कहानी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वह अब तक 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड की दुनिया में भी अपना नाम कमाया। दिलचस्प बात यह है कि आज भी अनुपम खेर एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें: न पति न प्रेमी… फिर किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं Rekha?

ताज़ा ख़बरें