Tu Jhoothi Main Makkaar ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़, जानें Pathaan का हाल

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत तू झूठा मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पठान की आंधी में रणबीर ने अपनी फिल्म को अच्छे से बचा लिया है और दर्शकों का दिल जीत रहे है

TJMM Box Office Collection: शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के सामने कोई भी फिल्म नहीं टिक सकी। हिंदी के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में सफल नहीं रही। करीब डेढ़ महीने बाद रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) शाहरुख खान की पठान को टक्कर देती नजर आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पठान की रिलीज के 45 दिन बाद कलेक्शन में कमी नजर आई है और रणबीर की फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म ने तीसरे दिन भी अच्छी कमाई की है।

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठ में मक्का ने भले ही पठान जैसी शानदार ओपनिंग न ली हो, लेकिन दर्शकों का दिल जीत रही है। होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म तू जूठी मैं मक्कार के कलेक्शन में दूसरे दिन मामूली गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन तीसरे दिन फिर से तेजी आ गई है। फिल्म को शुक्रवार का फायदा मिला है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये बटोरे है। फिल्म ने भारत में अब तक 37.17 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान ने बॉक्स ऑफिस पर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। पठान ने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पठान ने दुनियाभर में 1040 से ज्यादा की कमाई की है। वहीं अगर भारत की बात करें घरेलू बॉक्स ऑफिस की तो भारत में 538 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। पठान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

लव रंजन के निर्देशन में बनी तू झूठा मैं मक्कार ने पहले दिन 15.73 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने दूसरे दिन 10.34 करोड़ और तीसरे दिन 10.1 करोड़ रुपये बटोरे है। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 36.17 हो गया है। तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की सिजलिंग केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है। दोनों की दमदार एक्टिंग दर्शकों का दिल जीत रही है। रणबीर और श्रद्धा पहली बार बड़े परदे पर रोमांस करते नजर आ रहे है।

ये भी देखे: Govinda अपने दोस्त Satish Kaushik के निधन पर हुए भावुक, बोली यह बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें