Govinda अपने दोस्त Satish Kaushik के निधन पर हुए भावुक, बोली यह बात

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है, उनके निधन पर गोविंदा ने शोक व्यक्त किया है

Govinda Satish Kaushik: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर गोविंदा ने अपने दोस्त सतीश कौशिक के निधन पर काफी भावुक हो गए हैं। गोविंदा ने ई टाइम्स से आज एक खास बातचीत में अपने दोस्त सतीश कौशिक को याद किया है। उन्होंने इस बातचीत में अपने दोस्त सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया है। 

गोविंदा ने भावुक होते हुए कहा कि,”यह बहुत, बहुत दुख की बात है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें शांति मिले। बहुत दुख हुआ यह जानने के लिए कि मेरे साजन चले ससुराल के मुत्थु और दीवाना मस्ताना के पप्पू पेजर, बड़े मियां छोटे मियां के शराफत अली अब नहीं रहे।’’

आपको बता दें कि, गोविंदा और सतीश कौशिक ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। इन दोनों अभिनेताओं ने ‘दीवाना मस्ताना’, ‘साजन चले ससुराल’,’ स्वर्ग’ और ‘बड़े मियां-छोटे  मियां’ जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है। इन दोनों की जोड़ी ने दर्शकों को काफी हंसाया है। सतीश कौशिक ने गोविंदा की कई फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे थे। लेकिन सतीश कौशिन 66 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए हैं।

बता दें कि, लेखक, निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक का निधन बीते बुधवार की रात हो गया है। वे गुरुग्राम में  थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और जिसके बाद उनका देहांत हो गया। उनके दोहांत के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ी हुई है। फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स, प्रोड्यूसर और निर्देशकों ने उनके देहांत पर शोक व्यक्त किया है।दिवगंत सतीश कौशिका आज मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

अगर बात करें सतीश कौशिक के फिल्मी करियर की तो उन्होंने साल 1983 में आई कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘वो सात दिन’, ‘मंडी’ और ‘मासूम’ जैसी फिल्मों में कई छोटे किरदार निभाए। उन्हें फिल्मों में असल पहचान साल 1985 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से मिली थी। इस फिल्म में उनका ‘कैलेंडर’ नामक किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। उन्होंने साल 1999 में फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से एक निर्देशक रूप में भी अपना हाथ आजमाया था। लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। हालांकि, सतीश ने बाद में ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘बधाई हो बधाई’ और ‘तेरे नाम’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया था।

ये भी पढ़ें: Lakme Fashion Week 2023: Shilpa Shetty और Sonakshi Sinha समेत इन हसीनाओं ने रैंप पर बिखेरे जलवे

ताज़ा ख़बरें