Animal में ऐसे हुई थी सरदार एक्टर्स की कास्टिंग, Sandeep Reddy Vanga शूटिंग के दौरान इस बात पर देते थे गालियां

रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ में सरदारों की कास्टिंग काफी चुनकर की गई थी।

This Is How Casting Of Sardar Actors Was Done In Animal: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल दर्शकों को कफी पसंद आ रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो गए हैं, इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। इस फिल्म में दर्शकों को हर एक चीज पसंद आई है। इस फिल्म में सरदारों को भी काफी अच्छी तरह से प्रेजेंट किया गया है। इस फिल्म में इम्पेक्ट डालने का श्रैय सरदार एक्टर्स को भी जाता है, जिनकी प्रेजेंस से यह फिल्म काफी जबरदस्त लगी। 

इस फिल्म में रणबीर कपूर के कजिन भाईयों के रूप में सरदार एक्टर्स की कास्टिंग काफी बेहतरीन तरीके से की गई है। इस फिल्म के लिए 500 एक्टर्स में से इन सरदार एक्टर्स को चुना गया था। इस बात का खुलासा खुद इस फिल्म में काम करने वाले सरदार एक्टर केपी सिंह ने किया है। केपी सिंह ने हाल ही  में वंशज सक्सेना को दिए एक इंटरव्यू में एनिमल को लेकर कई बातें साझा की हैं। 

केपी ने फिल्म में सरदार एक्टर्स की कास्टिंग के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’कुछ भी नहीं पता था कि कौन है स्टराकास्ट? बस इतना बताया गया था कि तुम्हें लंदन जाने का मौका मिलेगा। एक दिन मुझे अचानक से कॉल आता है कि हम आपकी टिकट बुक कर रहे हैं और आपको टी-सीरीज के ऑफिस आना है। तो हम वहां पर 20-25 कैरेक्टर थे, तो हम पहुंचे वहां पर। संदीप सर से मिले, उन्होंने हमें महसूस ही नहीं होने दिए कि वो इतने बड़े स्टार है। तब उन्होंने हमें फिल्म के बारे में बताया, तब हमें पता चला है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर है, रश्मिका हैं, अनिल सर है, बॉबी सर और सुरेश ओबेरॉय सर हैं। उन्होंने हमें एक चीज बताई कि हमने कजिन के लिए 500 लोग पूरे इंडिया से सिलेक्ट किए थे, जिसमें से आप लोग फाइनल हो गए हो। तो यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी बात थी।’’

इसके अलावा केपी ने यह भी बताया कि संदीप रेड्डी वांगा काफी अच्छे और मजाकिया नेचर के व्यक्ति है, लेकिन वे शूटिंग के टाइम बहुत सीरियस रहते हैं। केपी ने कहा कि, ‘’अगर कोई शूटिंग के दौरान हंस देता था, तो उसको काफी गालियां पड़ती थी।’’

ये भी पढ़ें: Bobby Deol ने बताया कि Animal में Ranbir Kapoor के साथ फाइट सीन के दौरान एक ‘किस’ भी था, लेकिन उसे काट दिया गया

ताज़ा ख़बरें