The Kashmir Files Controversy: इजराइली फिल्म मेकर और IFFI 2022 के ज्यूरी चेयरमैन नादव लैपिड (Nadav Lapid) को द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को प्रोपेगेंडा फिल्म बताना भारी पड़ रहा है। बता दें कि पहले ही वह सोशल मीडिया पर भारी विरोध झेल रहे हैं, अब कानूनी पचड़े में भी फंसते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि नदाव लपिड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है। वही अब सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बयानबाजी बहुत ही तगड़ी हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई शिकायत
दरसल हुआ यू, गोवा (Goa) में आयोजित हुए IFFI 2022 के समापन समारोह के दौरान नदाव लपिड (Nadav Lapid Controversy) ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को नदाव लपिड ने प्रोपेगेंडा कहते हुए वल्गर फिल्म बताया था। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, लपिड के इस बयान से आहत होकर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील विनीत जिंदल ने मंगलवार को उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में विनीत ने नदाव लपिड पर आरोप लगाया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को अश्लील और दुष्प्रचार कहकर कश्मीर में किए गए हिंदू समुदाय के बलिदान को कथित रूप से उन्होंने गाली दी है। उन्होंने कहा कि लपिड का बयान पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर और हिंदू समुदाय को भड़काने के इरादे के साथ पेश किया गया है।
नदाव लपिड का द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवादित बयान
IFFI के क्लोजिंग सेरेमनी पर नदाव लपिड ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा, “अंतरराष्ट्रीय कंपटीशन के लिए 15 फिल्में थीं। 14 फिल्म कला के लिहाज से उत्कृष्ट थीं, लेकिन 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स थी जिसे देख कर पूरी ज्यूरी विचलित और स्तब्ध थी और हम सबने माना कि वो एक प्रोपेगेंडा वल्गर फिल्म थी, जिसे IFFI में नहीं होना चाहिए था।”
हिंदुओं के बलिदान को दी गाली
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील ने विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा, “कश्मीर में हुए इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिंदू नरसंहार की सच्ची कहानी पर आधारित एक फिल्म को प्रचार और अश्लील बताकर वह कश्मीर में हिंदुओं के बलिदान को गाली दे रहे हैं और हिंदू समुदाय को निशाना बना रहे हैं और हमारे देश में नफरत फैला रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: Joram First Look: Manoj Bajpayee की फिल्म ‘Joram’ का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्टर की आँखों में दिखा दर्द