Sunny Deol के बेटे Rajveer Deol बोले Nepotism एक अच्छी चीज है और इसके कुछ फायदे भी हैं, लेकिन इसने मुझे…

सनी देओल के बेटे राजवीर देओल जोकि फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, उन्होंने नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे हैं।

Sunny Deol Son Rajveer Deol Says  Nepotism Is A Good Thing: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और वर्सेटाइल एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों दोनों ही राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी बीच राजवीर और पलोमा दोनों ने नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे हैं। राजवीर का मानना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है और उसके कुछ फायदे भी हैं, लेकिन नेपोटिज्म एक सफल फिल्मी करियर की गारंटी नहीं देता है। 

राजवीर और पलोमा ने हाल ही में ‘बॉलीवुड नाउ’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी आगामी फिल्म ‘दोनों’ और नेपोटिज्म पर अपने विचार साझा किए हैं। राजवीर ने नेपोटिज्म पर बाततचीत करते हुए  कहा कि,  ‘’मैं इसके बारे में झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन यह चीज आपके दिमाग में डाली जाती है। लेकिन यह एक अच्छी चीज भी, इस टॉपिक ने मुझे एक अच्छा अभिनेता और अच्छा इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके कुछ फायदे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका इतना ही फायदा है कि आपकी एक मीटिंग होती है और उसके बाद कोई गारंटी नहीं है। उदाहरण के तौर पर मुझे पता चला है कि यह फिल्म सूरज बड़जात्या सर डायरेक्ट करने वाले हैं और उन्होंने खुद ही चार साल तक  इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी। लेकिन जब मेरी मुलाकात अविनीश से हुई, तो इसका मतबल यह नहीं था कि मुझे तुरंत यह फिल्म मिल गई। मुझे इस फिल्म के लिए तीन ऑडिशन देने पड़े थे और उसके बाद जाकर मुझे यह फिल्म मिली है। यह इतना असान नहीं हैं।’’

राजवीर के अलावा पलोमा ने भी नेपोटिज्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’मुझे लगता है कि आपकी मेहनत ही आपको आगे ले जाती है। राजश्री प्रोडक्शंस किसी को भी ऐसे कास्ट नहीं करता है। मैंने भी इस फिल्म का ऑडिशन दिया और मुझे आठ महीने बाद जाकर इस फिल्म के लिए फाइनल किया गया।’’ 

बता दें कि, फिल्म दोनों को सूरज बड़जात्या के बेटे अविनीश बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 05 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें: इन चार देशों में Salman Khan, Karan Johar और Vishnuvardhan की अगली एक्शन फिल्म के चार बड़े सीक्वेंस काफी बड़े लेवल पर किए जायेंगे शूट 

ताज़ा ख़बरें