Gadar 2 को लेकर Sunny Deol ने किया अहम खुलासा, बताया कब रिलीज होगी फिल्म

Gadar 2 Update : जहां दर्शक सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, वहीं अब एक्टर ने अपने फैंस के लिए इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर।

Gadar 2 Update : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। 22 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का पहला पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल करते हुए दर्शकों द्वारा खूब वाहवाही लूटी थी। ऐसे में अब ऑडियंस सनी देओल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की गदर 2 को लेकर भी खूब एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपको बता दे कि आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई ना कोई जानकारी सामने आती ही रहती है। वही बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फिल्म को लेकर अहम खुलासा कर दिया है।

हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर कहा कि, ‘शुरुआत करना हमारे लिए काफी मुश्किल काम था। लेकिन मुझे लगता है कि लोग चाहते हैं कि मैं सिर्फ चीजों को चीर दूं।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल ने कहा कि,” मुझे लगता है कि गदर फिल्म के मेकर्स को इसे फिर से बड़े पर्दे पर दिखाना चाहिए, ताकि आज की पीढ़ी फिल्म देख सके।” 

वही फिल्म के सीक्वल को लेकर बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि,” हम जब भी किसी फिल्म का सीक्वल करते हैं तो उसमें गड़बड़ कर देते हैं। यदि फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी है तो हमें इसे करना चाहिए। हमें इस बात का भी खास ध्यान देना चाहिए कि हम जब सीक्वल बना रहे हैं तो दर्शकों का विश्वास ना तोड़े। मुझे विश्वास है कि गदर 2 (Gadar 2) दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि,” जितना इस फिल्म को लेकर बाकी सभी लोग एक्साइटेड हैं, उतना ही में इस फिल्म को लेकर आश्वस्त हूं। अक्टूबर से फिर से हम इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे और दिसंबर तक इसे पूरा कर लेंगे। यह फिल्म 2023 की शुरुआत में ही रिलीज होगी।”

यह भी पढ़ें : जानें कैसा रहा बिजनेसमैन से एक्टर बनने का Dulquer Salmaan का फ़िल्मी सफर

Latest Posts

ये भी पढ़ें