Border का वो सीन जिसे फिल्म से हटा दिया गया, इस  सीन के बारे में बताते हुए Sunny Deol के आंखों में  आंसू आ गए 

सनी देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर’ के एक इमोशनल सीन के बारे में बताया है, जिसे फिल्म से हटा दिया गया था।

Sunny Deol Gets Emotional On  Deleted Scene From Border: सनी देओल जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर रूझान दिखाया है। यह फिल्म सनी के दिल के काफी करीब है। सनी का मानना है कि इस फिल्म के कारण उन्हें इंडियन आर्मी के जवानों की फैमिली से काफी प्यार और सम्मान मिला है। इसी बीच सनी देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर’ के एक सीन के बारे में बताया है, जिसे फिल्म में नहीं रखा गया था। इस सीन के बारे बताते हुए सनी की आंखों से आंसू आ गए। 

सनी देओल ने हाल ही में  रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म ‘बॉर्डर’ से हटाए गए एक सीन के बारे में बताते हुए कहा कि, “फिल्म में एक सीन था, जिसे फाइनल कट हो जाने के बाद फिल्म में नहीं रखा गया था। यह एक प्यारा सीन था, इसे जेपी दत्ता के पिता ने लिखा था। यह फिल्म के ठीक अंत में है,   मैं  इस सीन में छोटे मंदिर में हूं। मैं पीछे देखता हूं और देखता हूं कि नष्ट हो चुके बंकर से आग की रोशनी आ रही है। मैं ऊपर जाता हूं, और देखता हूं कि मेरे सभी शहीद सैनिक एक साथ आग के चारों ओर बैठे हैं। मैं उनसे बात करता हूं, उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि मैं उनके परिवारों की देखभाल करूंगा, मैं उनके घर की टूटी हुई छत को ठीक करूंगा, मैं उनकी मां से बात करूंगा। मेरे लिए, ऐसा लगता है जैसे वे वहां हैं। मैं उनसे कहता हूं कि वे अब स्वर्ग में हैं, और स्वर्ग में कोई लड़ाई नहीं है।’’ इसी सीन के बारे में बताते हुए सनी की आंखों से आंसू आ गए। 

सनी देओल ने बॉर्डर 2 को लेकर अपना रूझान दिखाया है। लेकिन बॉर्डर 2 के लिए सनी ने शर्त रखी है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट में दम होना चाहिए, तभी वे इस फिल्म को करेंगे। बता दें कि, बॉर्डर 2 को लेकर अभी बातचीत चल रही हैं, जल्द ही इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जायेगी। 

ये भी पढ़ें: Sunny Deol बॉलीवुड की इस यंग स्टार एक्ट्रेस के पिता का रोल चाहते हैं निभाना, बोले बाप-बेटी वाली कहानी चलेगी

ताज़ा ख़बरें