Sunil Shetty ने Hera Pheri 3 में Sanjay Dutt की एंट्री को लेकर बोली यह बड़ी बात

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में संजय दत्त की एंट्री पर फिल्म के अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक बड़ी बात कही हैं

Hera Pheri 3: बॉलीवुड के सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट ‘हेरा फेरी 3’ पर काम शुरू कर दिया गया है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल पुन: अपने किरदारों को निभाते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा इस फिल्म में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई हैं। वे इस फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। 

फिल्म में संजय दत्त की एंट्री होने पर इस फिल्म के अभिनेता सुनील शेट्टी ने खुशी जाहिर की है। सुनील ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में संजय दत्त की एंट्री होना कितनी अच्छी बात है। सुनील ने संजय दत्त की एंट्री पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘’हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री से फिल्म काफी मजेदार होने वाली हैं। क्योंकि संजय की कॉमिट टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है, तो इसलिए यह फिल्म काफी हंसाने वाली साबित होगी। संजय की कॉमिक टाइमिंग और बॉडी लैग्वेंज इस फिल्म में एक और चांद को जोड़ देगा। संजय के साथ हमारी कैमिस्ट्री काफी अच्छी है, तो यह फिल्म में भी दिखेगा।’’

बता देें कि, फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में अक्षय कुमार ‘राजू’, सुनील शेट्टी ‘श्याम’ और परेश रावल ‘बाबू भईया’ का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में सुनील शेट्टी फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) के किरदार तिवारी सेठ (शरत सक्सेना) के दाएं हाथ गैंगस्टर छोटे (रवि किशन) के भाई का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। 

खबरों की मानें तो इस फिल्म की कहानी को फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) की कहानी से आगे बढ़ाया जायेगा। फिल्म को अक्षय कुमार के आखिरी वाले सीन जहां पर वे नदीं में बंदूको फेकतें हुए नजर आते है, से आगे बढ़ाया जायेगा। ‘हेरा फेरी 3’ में राजू, श्याम और बाबू भईया इन बंदूकों की हेरा फेरी करते हुए नजर आयेंगे। फिल्म ‘Hera Pheri 3’ को अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: Sonam Kapoor ने बेटे के साथ साझा की प्यारी तस्वीरें, दादी नानी की तरह बेटे को सुना रही हैं कहानियां

Latest Posts

ये भी पढ़ें