SRK Kiara Advani: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान जिन्होंने इस साल फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी हैं। वे अब एक से एक बेहतर फिल्में ला रहे हैं। शाहरुख की इस दो फिल्में जवान और डंकी भी रिलीज होने वाली हैं। इसी बीच शाहरुख अब पहली बार बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस कियारा आडवानी के साथ एक फिल्म में रोमांस करने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार संजय लीला भंसाली जोकि अपनी रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को अब रिवाइव करना चाहते हैं। वे इस फिल्म को शाहरुख या आमिर खान के साथ बना सकते हैं। संजल भंसाली जोकि पहले इस फिल्म को बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन कुछ फाइनेंशियल इशू की वजह से इस सलमान खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
इसके बाद अब संजल लीला भंसाली बॉलीवुड दो बड़े मेगास्टार शाहरुख खान या फिर आमिर खान के साथ यह फिल्म बना सकते हैं। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में शाहरुख खान को कास्ट किए जाने की संभावना काफी ज्यादा बन रही है। शाहरुख को इस फिल्म में पहली बार कियारा आडवाणी के साथ पेयर किया जायेगा। शाहरुख इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए नजर आयेंगे। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि इस फिल्म में शाहरुख और कियारा नजर आयेंगे।
बहरहाल अगर ऐसा होता है तो शाहरुख और कियारा को पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देखना काफी मजेदार अनुभव होगा। इसके अलावा शाहरुख को कई दिनों बाद संजल लीला भंसाली की फिल्म में भी देखना काफी सुखद अनुभव होगा। बता दें कि, शाहरुख ने संजल लीला भंसाली के साथ आखिरी बार फिल्म ‘देवदास’ (2002) में काम किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में नजए आए थे। वे ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसी फिल्मों में नजर आयेंगे।
ये भी पढ़ें: Ravi Yadav की फिल्म Aag Aur Suhaag का उनके फैन्स ने किया प्रमोशन, कहा जबरदस्त हिट होगी ये फिल्म