Shruti Haasan Is Afraid Of Marriage For This Reason: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रुति हसन जोकि इन दिनों शांतनु हजारिका के साथ रिलेशनशिप में हैं, उन्होंने बताया है कि वे अभी शादी नहीं करना चाहती हैं। श्रुति ने कहा कि वे शादी शब्द सुनकर ही काफी डर जाती है। श्रुति अभी अपने ब्वॉयफ्रेंड शांतनु के साथ ऐसे ही काफी खुश हैं।
श्रुति ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए शांतनु के साथ अपनी रिलेशनशिप पर विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘शांतनु और मैं बहुत ही साधारण लाइफ जीते हैं। हम सामाजिक मानदंडों का पालन नहीं करते हैं, हमें इसकी परवाह नहीं है कि लोग हमारी शादी न करने को मंजूरी दे रहे हैं या नहीं। जब तक हम सबसे अच्छे दोस्त हैं, एक-दूसरे के प्रति अच्छे हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, मुझे कोई समस्या नहीं दिखती।”
श्रुति ने आगे बताया कि उन्हें ‘शादी’ शब्द से ही काफी डर लगता है। श्रुति ने कहा कि, “शादी शब्द से मुझे बहुत डर लगता है। इसमें इतना कुछ है कि मैं वास्तव में इसके बारे में सोचना नहीं चाहती। मैं उसके (शांतनु) साथ रहकर, उसके साथ मिलकर अच्छा काम करके और साथ में अच्छा समय बिताकर खुश हूं। और क्या यह अधिकांश शादियों से बेहतर नहीं है?”
श्रुति ने शांतनु के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’हम एक-दूसरे के लिए मौजूद हैं और कठिन समय में एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। यह बेहतर लगता है जब संघर्ष के दौरान आपके पास कोई होता है। यह अकेले ही सब कुछ निपटाने से बेहतर है। मुझे नहीं लगता कि हम जो साझा करते हैं उससे बेहतर कुछ भी है। हम दोनों अपने काम को लेकर अनुशासित हैं, लेकिन हम दोनों की पर्सनालिटी में काफी अंतर है। मैं हमेशा चिंतित रहती हूं और चीजों को जल्दी पूरा करना चाहती हूं। लेकिन वो बहुत शांत और तनावमुक्त रहते हैं। मैं हमेशा घबराती रहती हूं और वो हमेशा मुझे शांत करते रहते हैं। हम एक-दूसरे को संतुलित करते रहते हैं।’’