Shekhar Suman Tells He Was Offered Chunnilal Role In Devdas: टीवी जगत और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और शो होस्ट शेखर सुमन जिन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है। शेखर सुमन को संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्म ‘देवदास’ भी ऑफर हुई थी। साल 2002 में आई इस हिट फिल्म में शेखर सुमन को सबसे प्रचलित ‘चुन्नीलाल’ का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन यह किरदार शेखर सुमन निभा नहीं पाए थे, जिसके बाद यह किरदार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताजैकी श्रॉफ ने निभाया था।
शेखर सुमन ने हाल ही में Instant Bollywood को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए कहा कि, “यह मेरा सौभाग्य है कि संजय लीला भंसाली ने मुझे काम दिया। उन्होंने मुझे हीरामंडी में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना, मैं फिलहाल वही कर रहा हूं। बहुत पहले उन्होंने मुझे देवदास में चुन्नीलाल का रोल ऑफर किया था, लेकिन मैं उस वक्त वह नहीं कर सका। फिर जैकी श्रॉफ को इस भूमिका के लिए चुना गया और यह अच्छा है कि उन्होंने वह भूमिका निभाई। लेकिन मुझे अपने जीवन में इस बात का अफसोस था कि मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं कर सका लेकिन हीरामंडी में मेरी इच्छा पूरी हो गई है।”
बता दें कि, शेखर सुमन कई दिनों बाद नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘हीरामंडी’ से एक्टिंग में वापसी करने जा रहे है। इसके अलावा वे कई दिनों बाद संजय लीला भंसाली जैसे बड़े निर्देशक के साथ पहली बार काम करते हुए नजर आयेंगे। बात करें सीरीज ‘हीरामंडी’ की तो इसमें बॉलीवुड की काफी बड़ी एक्ट्रेसेस काम करती हुई नजर आयेंगी। इस सीरीज में अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज में हीरामंडी की कहानी को दिखाया जायेगा, जोकि भारत की आजादी से पहले देह व्यापार के लिए मशहूर था। इस सीरीज में दिखाया जायेगा कि कैसे एक संगीत और नर्तकियों सजी यह जगह एक देह व्यापार वाली जगह में तब्दील हो गई।
ये भी पढ़ें: Jawan 2 की संभावना पर Sanya Malhotra ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मुझे भी सीक्वल में कास्ट किया जाए