Shatrughan Sinha का करियर बर्बाद करने में किसका हाथ? अमिताभ-धर्मेंद्र की बताई असलियत, बोले-उन्होंने मुझसे ज्यादा…

शत्रुघ्न सिन्हा ने 1960 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने सबसे पहले नेगेटिव किरदार निभाए। इसके बाद वह सपोर्टिंग किरदार में नजर आने लगे।

शत्रुघ्न सिन्हा हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। न केवल शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी फिल्मों के जरिए एक पहचान बनाई बल्कि उनके द्वारा बोले गए डायलॉग आज भी दर्शकों के जुबां पर चढ़े हुए हैं। ‘खामोश’ से लेकर ‘कह देना छेनू आया था..’ समेत ऐसे कई डायलॉग है जो खूब पॉपुलर हुए। इन दिनों शत्रुघ्न सिन्हा अपने कुछ बयान के कारण सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे एक समय पर लोग उनके साथ काम करने से इनकार करते थे और उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की गई। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

नेगेटिव किरदार से चमकी किस्मत
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में कार्यक्रम में शामिल हुए जहां पर उन्होंने अपने जीवन में आए हुए संघर्ष के बारे में जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को लेकर भी खुलासे किए। बता दे शत्रुघ्न सिन्हा ने 1960 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने सबसे पहले नेगेटिव किरदार निभाए। इसके बाद वह सपोर्टिंग किरदार में नजर आने लगे। बता दे साल 1976 में शत्रुघ्न सिन्हा को पहले लीड एक्टर फिल्म मिली थी जिसके बाद में कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे। इसी बीच ऐसे कई कलाकार थे जो शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने में कतराते थे।

क्या बोले शत्रुघ्न?
दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा को स्क्रीन पर ज्यादा दिखाया जाता था जिसकी वजह से लोगों ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा सेट पर भी बहुत लेट पहुंचते थे जिसकी वजह से लोग उनके साथ काम करने से मना कर देते थे। यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया है।

उन्होंने कहा कि, “मुझे फिल्मों में काफी फुटेज दिया गया। एक वक्त था जब हीरोज मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि ये विलेन है फिल्म में, लेकिन हमसे ज्यादा नाम कमा रहा है। डायलॉग ज्यादा अच्छे हैं। किरदार अच्छा है। तो लोग मेरे साथ काम करने से मना कर देते थे। बहाने मार देते थे कि ये लेट आता है, व्यवहार अच्छा नहीं है। मुझे काम मिलना बंद हो गया था। तो मुझे हीरो के तौर पर काम करना पड़ा। तो मेरे करियर की नई शुरुआत हुई।”

धर्मेंद्र-अमिताभ को लेकर क्या कहा?
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने जिगरी दोस्त धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को लेकर बताया कि उन्होंने भी अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया। शत्रुघ्न ने कहा कि, ”धर्मेंद्र जिन्हें मैं अपना बड़ा भाई मानता हूं उन्होंने ज्यादा स्ट्रगल किया है। या मेरे अच्छे दोस्त अमिताभ बच्चन, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें बेंच पर रातें गुजारनी पड़ी थी। उन लोगों के स्ट्रगल मुझ से बड़े हैं। लेकिन हां, एक समय था जब मैं दो या तीन दिन तक भूखा था। क्योंकि मुझमें जुनून था और इससे मुझे दृढ़ रहने में मदद मिली।”

बता दे अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा बहुत अच्छे दोस्त हैं। इससे पहले भी शत्रुघ्न कई बार अपने इन चहेते दोस्तों की तारीफ कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Bhagyashree: राजघराने से है ताल्लुक, प्यार के खातिर छोड़ा करियर, कभी Salman Khan को भी लगा चुकी है फटकार!

Latest Posts

ये भी पढ़ें