अब कैसी हैं Shahrukh Khan की तबीयत? एक्ट्रेस जूही चावला ने दी हेल्थ अपडेट!

शाहरुख़ को आखरी बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था जिसमें विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें 'जवान' और 'पठान' में देखा गया था।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘किंग’ कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अहमदाबाद के कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट की माने तो शाहरुख खान डिहाइड्रेशन के शिकार हुए थे जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे लेकिन अब फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि शाहरुख खान ठीक है। वही पापुलर एक्ट्रेस जूही चावला उनसे मिलने पहुंची थी और साथ ही उन्होंने शाहरुख की हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया है।

बच्चों के साथ मैच देखने पहुंचे थे शाहरुख़ खान
गौरतलब है कि मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में KKR और SRH के बीच जबरदस्त मैच खेला गया। इस दौरान शाहरुख खान अपने बच्चे सुहाना, अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे थे। इसी बीच शाहरुख को हीट स्ट्रोक आया और उन्हें तुरंत कैंडी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। ऐसे में KKR में शाहरुख की पार्टनर और एक्ट्रेस जूही चावला भी शाहरुख की खैर खबर लेने के लिए अस्पताल पहुंची। साथ ही उन्होंने मीडिया को एक्टर के हेल्थ के अपडेट भी दी।

जूही चावला ने बताया कि, “मंगलवार रात को शाहरुख़ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन उनका इलाज किया जा रहा है। अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। भगवान की कृपा से वो जल्द ही ठीक होंगे। वो IPL के फाइनल मैच में स्टेडियम से अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे। क्योंकि हम फाइनल में पहुंच चुके हैं।” जूही ने इस दौरान ये भी कहा कि, 10 साल बाद KKR ट्रॉफी को कोलकाता वापस लाएगी।

शाहरुख़ खान का वर्कफ़्रंट
बात करें शाहरुख खान के वर्कफ़्रंट के बारे में तो आखरी बार उन्हें फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था जिसमें विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें ‘जवान’ और ‘पठान’ में देखा गया था। शाहरुख की तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया और उनकी फिल्में हिट भी रही।

ये भी पढ़ें: जब भंसाली ने की थी Aishwarya को छूने की कोशिश, देखते ही भड़क गए थे Salman, सेट पर हुआ था हंगामा!

ताज़ा ख़बरें