- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Shahid Kapoor ने Kabir Singh के अंदाज में होली पर किया विश, फैन ने Sidharth Malhotra को दी चेतावनी

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने फैंस को होली पर मजेदार अंदाज में विश किया है

- विज्ञापन -

Shahid Kapoor : बॉलीवुड के हैंडसम हंक और प्रतिभाशाली अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जोकि इन दिनों अपनी वेब-सीरीज फर्जी की सफलता का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने इसी बीच अपने फैंस को होली के अवसर पर विश किया है। शाहिद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक मजेदार पोस्ट साझा करके फैंस को होली के लिए विश किया है। 

शाहिद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह से एक वीडियो साझा करते हुए अपने फैंस को होली के लिए विश किया है। शाहिद ने फिल्म कबीर सिंह से होली वाले सीन की एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, होली मूड। शाहिद ने फिल्म कबीर सिंह का यह वह वीडियो साझा किया जिसमें में बाइक को चलाते हुए गुस्से में आते हैं। शाहिद द्वारा साझा की इस वीडियो के आखिर में लिखा है कि, ‘’कुछ नहीं ब्रो। बस हैप्पी होली विश करने आ रहा था।’’ 

- विज्ञापन -

शाहिद द्वारा साझा की इस पोस्ट पर फैंस काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’सिद्धार्थ मल्होत्रा सर बचके रहना।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’कियारा और सिड….होली की तस्वीरें देखने के बाद कबीर।’’ इसके अलावा एक फैन कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’कबीर कियारा आडवाणी को सिद्धार्थ मल्होत्रा  से शादी करते देखने के बाद।’’

बता दें कि, यहां पर फैंस शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह (2019) के किरदार कबीर की बात कर रहे हैं। फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी (प्रीति), कबीर (शाहिद) का लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई दी गई थीं। इस फिल्म में शाहिद का किरदार प्रीति को लेकर काफी एग्रेसिव दिखाया गया था। फैंस इसी को लेकर शाहिद की पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। 

- विज्ञापन -

वर्कफ्रंट की बात करे तो शाहिद हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब-सीरीज फर्जी में नजर आए थे। यह वेब-सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हाल ही में शाहिद ने इस वेब-सीरीज के दूसरे सीजन पर भी संभावना जताई है। वे जल्द ही एक एक्शन फिल्म ‘बल्डी डैडी’ में पहली खतरनाक एक्शन हीरो के रूप में नजर आयेंगे। इसके अलावा वे अनीस बज्मी की एक कॉमेडी फिल्म में पहली बार डबल रोल निभाते हुए नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें: पैरिस फैशन वीक में रोमांटिक हुए Priyanka Chopra और Nick Jonas, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -