spot_img
spot_img

जरूर देखें

Karan Johar का Shah Rukh Khan की Kuch Kuch Hota Hai को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले SRK को पहले Love Stories से तब नफरत थी

Shah Rukh Khans Past Disliking for Love Stories: मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर आजकल अपने आने वाले शो कॉफी विथ करण सीजन 8 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो का पहला प्रोमो रिलीज भी हो चुका है और पहले शो का हिस्सा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बने हैं। दोनों ही इस शो में अपनी लाइफ से जुड़े कुछ राज तो खोलेंगे ही साथ ही साथ दूसरों का पोल भी इस शो में ये दोनों जरूर खोलेंगे। लेकिन इसी बीच करण जौहर का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें उन्होने अपने सबसे अच्छे दोस्त शाहरुख खान को लेकर कई खुलासे किए हैं।

करण जौहर ने बी ए मैन यार के पॉडकास्ट चैट में अपनी फिल्म कुछ कुछ होता है से जुड़े कई रोचक व अनसुने किस्सों का खुलासा किया है। करण ने बताया है कि शाहरूख खान की दीवाना और बाजीगर जैसी फिल्में हिट होने के बाद वो सिर्फ एक्शन फिल्में ही करना चाहते थे। करण ने बताया कि फिल्म कुछ कुछ होता है कि शूटिंग के दौरान शाहरुख खान काफी इरीटेड हो जाते थे और कहते थे यार कहां फंसा दिया है। ये सब मुझे नहीं करना है। मुझे एक्शन वाली फिल्में करनी है।

इतना ही नहीं करण के अलावा आदित्य चोपड़ा ने भी एक इंटरव्यू में इसी तरह की बातें बताई थी। जो उनकी सबसे ज्यादा कामयाब फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से जुड़ा है। आदित्य ने बताया कि शाहरुख का मूड उस वक्त लव स्टोरीज वाली फिल्में करने का नहीं था। आदित्य चोपड़ा के मुताबिक शाहरूख को जब डीडीएलजे ऑफर की गई थी। तब वो इसे करने के लिए उत्सुक नहीं थे। बाद में आदित्य ने उन्हे यह कहकर मना लिया था कि आपकी आँखों में मोहब्बत करने के लिए काफी क्वालिटी मौजूद है। इसलिए ये मौका आपको नहीं गंवाना चाहिए। फिर शाहरूख खान ने इस फिल्म को ऑफर किया था।

फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने आगे बताया कि जब कुछ कुछ होता है और डीडीएलजे जैसी फिल्में कामयाबी की राह पर चल निकली। तब शाहरूख खान ने इस तरह की फिल्में और करने का मन बनाया और फिर उगते सूरज को सभी सलाम करने लगे। करण ने भी शाहरुख की आँखों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आँखें खुदा की आँखे हैं। यश चोपड़ा ने फिर शाहरूख खान को किंग ऑफ रोमांस बना दिया। शाहरुख खान ने करण जौहर की कई फिल्मों में काम किया है। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र में एसआरके को कैमियो में भी देखा गया था।

ये भी पढ़े: Shilpa Shetty के पति Raj Kundra का बड़ा खुलासा, जेल में जाने से काफी टूट गए थे राज, शिल्पा ने हमेशा के लिए देश…

Latest Posts

ये भी पढ़ें