Raj Kundra Reveals Shilpa Shetty Once Suggested Leaving The Country: मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले कई महीनों से अपने कोर्ट में चल रहे केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले अश्लील फिल्मों के केस में वो जेल गए और बाद में उन्हे जमानत भी मिल गई। अदालत में ये केस अभी भी चल रहा है लेकिन इस बीच राज कुंद्रा ने अपनी लाइफ के इन विवादित पलो को फिल्म के रूप में सिनेमा परदे पर रिलीज करने की तैयारी कर ली है। यूटी 69 नाम की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब इसे लेकर राज कुंद्रा मीडिया ने इंटरव्यूज भी दे रहे हैं।
राज कुंद्रा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि जेल जाने के बाद कैसे उनका परिवार और खुद वो भी काफी टूट गए थे। राज कुंद्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस का दिए एक इंटरव्यू में अपने जेल के दौरान बिताए दर्दनांक पलो को याद किया और ये भी बताया कि कैसे मीडिया ने मेरे परिवार का जीना दुश्वार कर दिया था। राज ने कहा कि जेल में मुझे नहीं मालुम था कि बाहर क्या हो रहा है लेकिन हफ्ते में एक बार शिल्पा से मुझे बाहर की गतिविधि के बारे में पता चलता था। हम बहुत बुरे दौर से गुजर रहे थे। वैसे राज कुंद्रा लंदन में पले बढ़े थे लेकिन व्यवसाय करने के लिए उन्होने भारत को चुना क्योकि उन्हे भारत में रहना पसंद है।
राज कुंद्रा ने अपने इस बातचीत में ये भी बताया कि शिल्पा ने बातों बातों में ये भी सुझाव दिया था कि आप तो विदेश में पले बढ़े हैं। वहां से सबकुछ छोड़कर यहां चले आए लेकिन यहां अब लग रहा है कि सबकुछ खत्म होने वाला है। क्या ऐसा हो सकता है कि हम लोग दोबारा लंदन चल कर रहे। भारत को छोड़ दें। शिल्पा के इस सुझाव पर राज ने कहा कि भले ही कई लोग अरबों का घोटाला कर यहां से फरार हो गए हैं लेकिन उन्होने ऐसा कुछ नहीं किया है। वो इस देश को छोड़कर नहीं जाएंगे।
व्यवसायी राज कुंद्रा ने ये भी कहा कि उनकी वाइफ भले ही एक एक्ट्रेस है लेकिन उनके बुरे दौर में वो हमेशा उनके साथ रही है। आपको बता दें कि अब राज कुंद्रा ने अपनी लाइफ व जेल में बीते बुरे दिनों पर एक फिल्म बनाई है। जिसे शहनवाज अली ने निर्देशत किया है। इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा खुद ही अपनी लाइफ के बुरे दौर को परदे के जरिए दर्शकों को बताएंगे कि उन पर क्या बीती है। 3 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।