Satish Kaushik Emergency Look : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए है। इस फिल्म से लगातार एक-एक करके स्टारकास्ट के लुक सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म से एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
इस फिल्म में सतीश कौशिक दिवंगत रक्षा मंत्री जगजीवन राम के किरदार में नजर आएंगे, जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। सतीश कौशिक के पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘आखिरी लेकिन कम से कम नहीं…. प्रतिभा के पावर हाउस सतीश कौशिक को आपतकाल में जगजीवन राम के रूप में पेश करते हुए, जिन्हें बाबूजी के नाम से भी जाना जाता है, उनमें से एक थे। भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे सम्मानित राजनेता।’
वही एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने भी अपने इस लुक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि, ‘जगजीवन राम की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित, जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता था। जो सबसे दयालु और कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इमरजेंसी में सामाजिक न्याय के योद्धा है।’ ऐसे में इमरजेंसी फिल्म से सतीश कौशिक का यह लोग सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों की वाहवाही लूट रहा है। यह फिल्म साल 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
यह भी पढ़ें : Nimrit Kaur ने अपनी अपकमिंग फिल्म Happy Teacher’s Day की शूटिंग शुरू