बॉलीवुड को दिए 35 साल, 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय, दुनिया में न रहकर भी अमर हो गए Satish Kaushik!

सतीश कौशिक ने करीब 35 साल बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि हिंदी सिनेमा में उनका बड़ा योगदान रहा है।

सतीश कौशिक का नाम लेते ही उनका हंसता हुआ चेहरा लोगों के सामने आता है। आज भले ही सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी शानदार कॉमेडी, संजीदा किरदार और बेहतरीन अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया था। बता दे आज ही के दिन यानी की 8 मार्च 2023 को सतीश कौशिक इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। सतीश कौशिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी मेहनत की। उनका करियर केवल 400 रुपए से शुरू हुआ था और अंत में वह करोड़ के मालिक बने। तो चलिए जानते हैं सतीश कौशिक के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

मासूम से शुरू हुआ था करियर
सतीश कौशिक की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई। उन्हें बचपन से ही फिल्मों में रुझान था। वही मशहूर अभिनेता महमूद उनके फेवरेट एक्टर हुआ करते थे। ऐसे में मोहम्मद के सीन देख-देख कर वह घर पर ही प्रैक्टिस करते थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से एक्टिंग भी सीखी। इसके बाद अपना नाम कमाने के लिए माया नगरी मुंबई की ओर चल दिए। सतीश कौशिक को पहली फिल्म मिली जिसका नाम ‘मासूम’ था। उन्होंने इस फिल्म से एक्टिंग के साथ-साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी अपने करियर की शुरुआत की।

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
इसके बाद सतीश कौशिक को छोटे-मोटे किरदार ऑफर हुए। वह अपने कॉमिक अंदाज के लिए भी मशहूर थे। उन्होंने लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। सतीश कौशिक ने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से बतौर डायरेक्टर काम भी शुरू किया था। हालांकि उनकी यह फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘तेरे नाम’ बनाई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में सलमान खान मुख्य किरदार में थे और फिल्म ने उस दौरान खूब सफलता हासिल की। बता दे सतीश कौशिक को ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला है।

निधन के बाद भी पर्दे पर दिखें एक्टर
बहुत कम लोग जानते हैं कि सतीश कौशिक फिल्मों में काम करने से पहले कपड़ा मील में काम किया करते थे जहां पर उन्हें हर महीने ₹400 मिलते थे। हालांकि वह एक्टिंग में नाम कमाना चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया और मुंबई चले आए। सतीश कौशिक ने करीब 35 साल बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि हिंदी सिनेमा में उनका बड़ा योगदान रहा है। वह अपने शानदार किरदारों के लिए हमेशा अमर रहेंगे। बता दें अभिनेता के निधन के बाद उनकी फिल्म ‘कागज-2’ रिलीज हुई जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला है।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों ‘बच्चन परिवार’ की बहू बनते-बनते रह गईं Karishma, खुद की मां ही बनी थी Love Story की असली विलेन!

ताज़ा ख़बरें