Sandeep Reddy Vanga ने Ranbir Kapoor की Animal को पोस्टपोन करने की वजह बताई , बोले बहुत बड़ी फिल्म है और फिल्म में 35 सॉन्ग्स हैं और रणबीर का विश्वरूप देखने को मिलेगा

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है, इस फिल्म को अब नई रिलीज डेट दी गई है।

Sandeep Reddy Vanga told  reason for postponing Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। इस फिल्म को अब 11 अगस्त 2023 को नहीं बल्कि 01 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म की रिलीज डेट के पोस्टपोन को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म एनिमल के मेकर्स, गदर-2 और OMG-2 के क्लेश से डर गए हैं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है फिल्म को पोस्टपोन करने का एक दूसरा रीजन है। 

फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म को पोस्टपोन करने का रीजन बताया है। संदीप ने बताया कि फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन और क्वलिटी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है। संदीप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि, ‘’सबको नमस्कार मैं फिल्म एनिमल का डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हूं। मैं इस वीडियो को दो कारणों से बना रहा हूं-पहला कारण कि क्यों हम लोग फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज नहीं कर रहे हैं। दूसरा कारण फिल्म की नई रिलीज डेट। फिल्म को 11 अगस्त को हम लोग फिल्म की क्वालिटी के चलते रिलीज नहीं कर पा रहे हैं। मैं आपको पोस्ट प्रोडक्शन के काम के बारे में नहीं समझाऊंगा, क्योंकि यह आपको बोर करेगा।’’

आगे इसी वीडियो में संदीप ने कहा कि, ‘’मैं आपको एक उदहारण देकर समझता हूं। जैसे हमारी फिल्म सात सॉन्ग्स हैं और यह सात सॉन्ग्स पांच भाषाओं में जोकि कुल 35 सॉन्ग्स बनाते हैं। इन 35 गानों को सेट करने में टाइम लगेगा। इसके अलावा प्रीटीजर को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। कुछ लोगों ने कहा कि फिल्म में यह प्रीटीजर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह हमारी फिल्म का हिस्सा है। बात करें गानों की तो जैसे गाने हमने हिंदी में बनाए हैं, वैसे ही गानें हम बाकी चार भाषाओं में भी बनाना चाहते है, जिसके लिए मुझे समय चाहिए। क्योंकि जब फिल्म रिलीज होगी तो मैं चाहता हूं कि आपको यह हिंदी का डब वर्जन न लगे, मैं चाहता हूं फिल्म की भाषा बिल्कुल ठीक हो। इसी के लिए हम इतना समय ले रहे हैं और फिल्म की रिलीज डेट हम लोगों ने अब 01 दिसंबर 2023 को तय किया है।’’

अंत में संदीप ने कहा कि, ‘’हम 01 दिसंबर को फिल्म की बेहतरीन क्वलिटी के साथ आयेंगे। यह बहुत बड़ी फिल्म है, मेरे कहने का मतलब है बड़ी फिल्म स्टारकास्ट और पैसे के कारण नहीं है। यह अपने कंटेंट के कारण एक बड़ी फिल्म है और यह बहुत ही इमोशनल फिल्म है। तो आ जाइए 01 दिसंबर को रणबीर का विश्वरूप देखने। धन्यवाद।’’

ये भी पढ़ें: Hera Pheri समेत बॉलीवुड की वो हिट फिल्में जिनके ओरिजिनल टाइटल और प्लॉट को बाद में बदल दिया गया

ताज़ा ख़बरें