Rashmika Mandanna और Katrina Kaif के Deepfake Video के बाद सरकार सख्त, शिकायत के 24 घंटे के अंदर नहीं हटाया कंटेंट तो होगी जेल

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने लीगल एक्शन की मांग की थी। इस मामले पर सरकार अब एक्टिव हो गई है

Rashmika Mandanna Deepfake Controversy: हाल ही में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और फिर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का डीपफेक वीडियो व इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी कई लोगों ने निंदा की थी और जिम्मेदार लोगों पर लीगल एक्शन की मांग की गई थी। खुद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इस पर सख्त ऐतराज जताया था। बैक टू बैक दो एक्ट्रेसेस के इस तरह के वीडियो या इमेज वायरल होने के बाद भारत सरकार का सूचना मंत्रालय एक्टिव हो गया है। इस बारे में लोगों को जागरूक करते हुए मंत्रालय ने कहा कि यदि ऐसा किसी के साथ भी हो तो तुरंत इसकी शिकायत अपनी नजदीकी पुलिस थाने में करे और फिर पुलिस आईटी नियमों के तहत एक्शन लेगी।

इसके अलावा इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसके मुताबिक ऐसे किसी डीपफेक या मार्फ्ड इमेज या वीडियो की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को वो कंटेंट हटाना पड़ेगा। जिसकी शिकायत की गई है। ऐसा न करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सख्स एक्शन लेने की बात कही गई है। इस एडवाइजरी में धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ सजा भी तय की गई है।

एडवाइजरी में आईटी अधिनियम 2000 की धारा 66 डी में कम्प्यूटर संसाधन का उपयोग करके धोखाधड़ी करने वालों पर 3 साल की कैद व 1 लाख जुर्माना हो सकता है। इस बारे में आईटी मंत्री ने कहा कि समय आ गया है कि इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उचित कदम उठाएं। आगे मंत्री ने ये भी कहा कि जो लोग भी इससे प्रभावित हो, वो अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत अवश्य करें, ताकि उचित एक्शन लिया जा सके। आपको बता दें रश्मिका ने उनका डीपफेक वीडियो वायरल होने पर लीगल एक्शन लिया था।

वीडियो के वायरल होने के बाद जिस लड़की के वीडियो का इस्तेमाल किया गया था। उसका भी इस मामले पर रियक्शन आया था। उसने कहा कि इस मामले में उसकी कोई गलती नहीं है। जारा पटेल नाम की इस लड़की ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी साझा करते हुए इस वायरल वीडियो में अपना हाथ न होने की सफाई देते हुए लिखा ता कि, हेलो सब, यह मेरे ध्यान में आया है कि किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का उपयोग करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है। डीपफेक वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और व्यथित हूं।

ये भी पढ़े: Gadar 2 की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद Anil Sharma ने किया नई फिल्म का ऐलान, अब बेटे Utkarsh के साथ Nana Patekar करेंगे अपनी…

ताज़ा ख़बरें