Ranbir Kapoor की Wake Up Sid के 14 साल हुए पूरे, यह थी अभिनेता की पहली सेमी हिट फिल्म, रणबीर नहीं थे इस फिल्म की पहली चॉइस

रणबीर कपूर की बेहतरीन फिल्म ‘वेक अप सिड’ को आज 14 साल पूरे हो गए हैं।

Ranbir Kapoor Wake Up Sid Completes 14 Years Know Facts About Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर जोकि अपनी एक अलग तरह की फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं, उनकी आज एक कमिंग-ऐज फिल्म ‘वेक अप सिड’ को 14 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 02 अक्टूबर 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी। लेकिन यह फिल्म यूथ ऑडियंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी और आज यह एक कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। तो आज हम रणबीर की इस बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे। 

वेक अप सिड’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1. रणबीर नहीं थे फिल्म की पहली चॉइस: इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। करण जौहर इस फिल्म में पहले इमरान खान को चाह रहे थे, लेकिन फिर किसी कारणवश इमरान इस फिल्म में कास्ट नहीं हो पाए और फिर यह फिल्म रणबीर कपूर ने की। 

2.फिल्म के लीड पेयर पर मिले अजीब रिएक्शन: इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट कोंकणा सेन शर्मा को कास्ट किया गया था। फिल्म के रिलीज होने से पहले कई लोगों ने कोंकणा की कास्टिंग को लेकर तंज कसा था। लेकिन जब बाद में फिल्म रिलीज हुई, तो इन दोनों की रोमेंटिक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। 

3. अनुपम खेर,ऋषि कपूर के नाना बनने के बाद रणबीर के पिता बने: अनुपम खेर ने इस फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाया था। लेकिन इससे पहले उन्होंने  रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर के नाना का रोल भी निभाया था। अनुपम ने साल 1988 में आई फिल्म ‘विजय’ में ऋषि कपूर के नाना का रोल निभाया थ।  

4.रणबीर की पहली सेमी-हिट फिल्म: रणबीर कपूर ने इस फिल्म से पहले सांवरिया (2007) जोकि उनकी डेब्यू फिल्म थी, यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ (2008) आई थी, जोकि बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। इन दो फिल्मों के बाद ‘वेक अप सिड’ रणबीर की पहली सेमी हिट फिल्म थी। 

5. रणबीर की एक्टिंग की तारीफ हुई: इस फिल्म में रणबीर के उत्कृष्ट अभिनय की सराहना फिल्म क्रिटिक्स समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने की थी। इस फिल्म से रणबीर ने दिखाया था कि वे कितने अच्छे अभिनेता हैं?

ये भी पढ़ें: क्या Animal में Bobby Deol, Ranbir Kapoor के सौतेले भाई का किरदार निभा रहे हैं, जोकि इंसानों को मारकर उनका मांस खाता है?

ताज़ा ख़बरें