Raj Kundra Finally Reacts To His Shocking Social Media Note: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जल्द ही बतौर हीरो अपने एक्टिंग डेब्यू का आगाज़ करने जा रहे हैं। राज कुंद्रा ऐसे पहले शख्स हैं जो अपनी बायोपिक में खुद ही लीड किरदार निभाने जा रहे हैं। हाल ही में यूटी 69 नाम की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें राज कुंद्रा के जेल में बिताए लम्हों को सिनेमा स्क्रीन पर लोग जल्द ही देख पाएंगे। इस फिल्म की ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया था। जिसे शिल्पा शेट्टी से जोड़ कर देखा जा रहा था।
राज कुंद्रा के इस पोस्ट के बाद तो सोशल मीडिया पर उनके शिल्पा शेट्टी के साथ अलगाव की खबरें वायरल हो रही थी। हर कोई इस खबरे से हैरान था। दरअसल ये खबर खुद राज कुंद्रा के एक पोस्ट को शेयर करने के बाद ही फैली थी। जिसमें उन्होने लिखा था कि हम अलग हो गए हैं और आप सभी से मेरा अनुरोध है कि इस मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए हमें थोड़ा वक्त दे। इस पोस्ट को शेयर करते ही ये वायरल हो गया और सब उनके और शिल्पा शेट्टी के बीच दरार समझ कर इसे दोनों के बीच अलगाव की तरह देख रहे थे। सभी इससे हैरत भी थे कि अभी राज कुंद्रा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
We have separated and kindly request you to give us time during this difficult period 🙏💔
— Raj Kundra (@onlyrajkundra) October 19, 2023
ट्रेलर रिलीज तक तो सब सही था। आखिर इसके बाद दोनों के बीच क्या हो गया कि बात अलगाव की आ गई। बहरहाल इस खबर को लेकर माथापच्ची चल ही रही थी कि खुद मामले को संगीन होता देख राज कुंद्रा ने पहल की और एक पोस्ट और शेयर किया। इस पोस्ट में भी किसी का नाम पहले की तरह नहीं लिया। राज कुंद्रा ने पोस्ट में लिखा कि अलविदा मास्क। अब अलग होने का समय आ गया है। तुम्हारा शुक्रिया जो तुमने मुझे दो सालों से सुरक्षित रखा। हैशटैग यूटी29। इसका मतलब राज ने इस तरह का पोस्ट सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया था और सच अब सबके सामने है।
Farewell Masks …it’s time to separate now! Thank you for keeping me protected over the last two years. Onto the next phase of my journey #UT69 🙏🎭🥹 🧿😇❤️ pic.twitter.com/svhiGS8aHt
— Raj Kundra (@onlyrajkundra) October 20, 2023
अब राज कुंद्रा के इस पोस्ट से ये बात साफ हो जाती है कि उनके और शिल्पा के बीच सबकुछ ठीक है। वो मास्क के साथ अपने अलगाव की बातें कर रहे थे और उसी से जुड़ा वो पोस्ट था। जिससे उनके और शिल्पा शेट्टी के अलगाव की खबरें वायरल हो गई पर अब सच सामने आ गया है। बहरहाल अगर बात शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की करें, तो हाल ही में उनकी सुखी रिलीज हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चल नहीं पाई। अब देखना ये है कि पति राज कुंद्रा की बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।