अपने किए पर शर्मिंदा Rahat Fateh Ali Khan, बदनाम होने पर बोले- मुझे माफ़ करें, मैं आगे ऐसा नहीं..

इससे पहले भी राहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह नशे में धुत दिखाई दिए थे। इस दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया था जिसके बाद लोग भड़क गए थे।

अपनी बेहतरीन गायकी से लाखों लोगों के दिलों में राज कर रहे मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को भला को नहीं जानता? हर कोई राहत फतेह अली खान के गानों का दीवाना है और उनकी दर्द भरी आवाज टूटे दिलों के आशिकों को राहत पहुंचाती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राहत फतेह अली खान का नाम विवादों में काफी चल रहा है। अब इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह एक शख्स को जूते से पीटते हुए नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सिंगर पर गुस्सा जाहिर किया, जिसके बाद उन्हें अपनी गलती माननी पड़ी। तो आईए जानते हैं राहत फतेह अली खान ने क्या कहा?

नशे में धुत थे राहत फ़तेह अली खान?
सबसे पहले हम उसे वीडियो की बात करते हैं जो बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में राहत फतेह अली खान अपने नौकर को जूते से पीटते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में वह शख्स को पीटते हुए बार-बार किसी ‘बोतल’ पर बात कर रहे थे। इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि राहत फतेह अली खान नशे में धुत थे। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने राहत फतेह अली खान की खिंचाई कर दी और उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। जब मामला जरूरत से ज्यादा बढ़ गया तो राहत फतेह अली खान को माफी मांगना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने फैंस से माफी मांगते दिख रहे हैं।

क्या बोले सिंगर?
उन्होंने वीडियो में कहा कि,’मैं माफी मांगना चाहता हूं। सबसे पहले मैं अपने अल्लाह ताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं। अल्लाह ताला मुझे माफ करें, जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए और एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। मेरा जो खानदान है, वो 600 साल से कव्वाली के फन को आगे बढ़ा रहा है। हमारा पैगाम मुहब्बत है, अमन और भाईचारे का है। मैं अपने खानदान के सब लोगों से और अपने परिवार से, अपने परिवार और दोस्तों से और अपने सारे प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, जो मेरे इस बर्ताव से आहत हुए हैं और इन सबसे पहले मैं अपने अल्लाह से माफी मांगता हूं कि ये गलती मुझसे आइंदा कभी नहीं होगी’।

इसके अलावा भी सिंगर ने कहा कि, ‘मैं इस अपने व्यवहार पर सबसे माफी मांगता हूं, जो सिंगर कम्युनिटी है, जो फीमेल कोआर्टिस्ट हैं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया है उन सबसे माफी चाहता हूं। जितने म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मरे लिए म्यूजिक बनाया है और इतना खूबसूरत म्यूजिक बनाया है, मैं उन सबसे भी माफी मांगता हूं।’ इस दौरान राहत ने ये भी जिक्र किया कि, उनके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

पहले भी रहा विवादों में नाम
बता दें, यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहत फतेह अली खान विवाद में आए हैं। इससे पहले भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह नशे में धुत दिखाई दिए थे। इस दौरान भी राहत फतेह अली खान ने कुछ ऐसा बोल दिया था जिसके बाद लोग भड़क गए थे। बता दें, राहत फतेह अली खान ने अब तक ‘ओ रे पिया तेरी’, ‘बोल ना हल्के हल्के’, ‘जरूरी था’, ‘रिश्ते नाते’, ‘तू इतनी खूबसूरत है’, ‘मैं जहां रहूं’ जैसे सुपरहिट गानों से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है।

ये भी पढ़ें: ‘No Entry-2’ से बाहर हुए Salman, अनिल-फरदीन का भी कटा पत्ता, इन नए चेहरों संग सीक्वल में होंगे जबरदस्त ट्विस्ट!

Latest Posts

ये भी पढ़ें