Fauji 2 में Pulkit Samrat ने SRK के बेटे का निभाया था किरदार, बोले लेकिन शो कभी आ ही नहीं पाया

पुलकित सम्राट ने बताया है कि शाहरुख खान का हिट सीरियल ‘फौजी’ का सीक्वल ‘फौजी 2’ बनाया जा रहा था, लेकिन यह पूरी तरह से बन नहीं सका।

Pulkit Samrat Played  SRK’s Son In Fauji 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1988 में  आए टीवी सीरियल ‘फौजी’ से की थी, इस सीरियल का सीक्वल भी बनाने की कोशिश की गई थी। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले ‘फौजी 2’ को बनाने का प्रयास किया गया था और इसमें पुलकित सम्राट शाहरुख खान के बेटे का किरदार निभा रहे थे। इस सीरियल की काफी हिस्से की शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन किसी कारणवश यह सीरियल टीवी पर प्रसारित नहीं हो पाया था। 

पुलकित सम्राट ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में ‘फौजी 2’ के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’शाहरुख सर से मुलाकात अवास्तविक थी! मैं ‘फौजी’ के सीक्वल की शूटिंग कर रहा था और इसमें उनके बेटे का किरदार निभा रहा था। यहीं पर मुझे उनके साथ शूटिंग करने का मौका मिला। ज़रा सोचिए, दिल्ली का एक लड़का, जो शाहरुख के नक्शेकदम पर मुंबई आया है, उसे रेड चिलीज़ द्वारा निर्मित शो में उनके ऑन-स्क्रीन बेटे की भूमिका निभाने का मौका मिलता है! मैं उनके साथ शूटिंग करने के लिए काफी भाग्यशाली था और वे बेहद दयालु, बेहद विनम्र थे और मुझे कई चीजें सिखाया करते थे। उन्होंने मुझे सिखाया कि एक सेट पर अपने आप को  कैसे तैयार रखना  है और एक अभिनेता के रूप में अपने आस-पास की जगह का उपयोग कैसे करना है? उनके दयालु शब्द और उनकी गर्मजोशी आज भी मेरे साथ रहती है। अफसोस की बात है कि शो कभी शुरू नहीं हुआ!’’

बता दें कि, साल 1988 में आए सीरियल ‘फौजी’ में शाहरुख खान ने लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था। इस सीरियल में उनका फौजी वाल यह रोल दर्शकों को काफी पसंद आया था और वे देशभर के चहेते एक्टर बन गए थे। इसी सीरियल की सफलता के बाद शाहरुख खान ने कई और हिट टीवी सीरियलों में काम किया था। लेकिन दर्शकों को आज भी शाहरुख का सीरियल ‘फौजी’ काफी पसंद आता है। 

ये भी पढ़ें: Kumar Sanu ने कहा कि Gulshan Kumar के मर्डर में Nadeem का नाम आना काफी चौंकाने वाला था, Meenakshi Seshadri के कारण अपनी पहली शादी टूटने पर बोली यह बात 

ताज़ा ख़बरें