कभी TV में काम करती थीं Nusrat, एक फिल्म ने बदल दी किस्मत, अब बनी बॉलीवुड की 100 करोड़ी एक्ट्रेस!

नुसरत भरुचा ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सबसे पहले टीवी शो 'किटी पार्टी' से अपने करियर की शुरुआत की जिसमें उनके टैलेंट और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।

अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। नुसरत भरुचा ने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में नाम कमाया और वर्तमान में वह एक टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। आज यानी की 17 मई को नुसरत भरूचा अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

टीवी से शुरू हुआ था नुसरत का करियर
बता दें, नुसरत भरुचा ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सबसे पहले टीवी शो ‘किटी पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की जिसमें उनके टैलेंट और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘सेवन’ में काम किया जहां पर भी उन्होंने लोगों का दिल जीता। इसी बीच नुसरत ने टीवी को अलविदा कहने का फैसला कर लिया और साल 2006 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘जय संतोषी मां’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो खास नहीं रही लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया।

इस फिल्म से चमकी किस्मत
इसके बाद साल 2011 में कार्तिक आर्यन के अपोजिट उन्हें फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में काम करने का मौका मिला और यही वो फिल्म है जिसके माध्यम से नुसरत भरुचा के करियर में चार चांद लग गए। इस फिल्म के बाद लोग उन्हें नोटिस करने लगे और उन्हें कई फिल्में भी ऑफर हुई। छोटे पर्दे से बाहर आने के बाद नुसरत काफी बदल गई और उनके लुक में भी काफी बदलाव आ गया। अब की और पुरानी तस्वीर में नुसरत काफी अलग दिखाई देती है और उनके ट्रांसफॉर्मेशन की काफी तारीफ भी की जाती है।

फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ हिट होने के बाद उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा-2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में काम किया जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। इतना ही नहीं बल्कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म 100 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब रही थी और यह एक्ट्रेस की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया था। वर्तमान में नुसरत के पास किसी चीज की कमी नहीं है और वह करोड़ों की मालकिन है। वह बाकी अभिनेत्रियों की तरह लग्जरी लाइफ जीती है।

ये भी पढ़ें: जब भंसाली ने की थी Aishwarya को छूने की कोशिश, देखते ही भड़क गए थे Salman, सेट पर हुआ था हंगामा!

Latest Posts

ये भी पढ़ें