Nawazuddin Siddiqui ने कहा जिसके पास ज्यादा पैसा आ जाता है उसे डिप्रेशन होता है, बोले हमारे यहां किसी को डिप्रेशन नहीं होता है

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डिप्रेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Nawazuddin Siddiqui on depression: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जिन्होंने बॉलीवुड में काफी संघर्ष करके अपना एक सफल करियर बनाया है। नवाज को बॉलीवुड में लगभग 10 साल धक्के खाने के बाद जाकर एक अलग मुकाम प्राप्त हुआ। इन बीतें भरे संघर्ष वाले सालों में नवाज ने अपनी हिम्मत को कभी भी नहीं तोड़ा। इसी बीच अभिनेता ने इस इंडस्ट्री में लोगों के डिप्रेशन को लेकर बड़ी बात बोल दी है। 

नवाज ने हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में डिप्रेशन को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। नवाज ने डिप्रेशन को ऊपर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’वे ऐसी जगह से आते हैं, जहां पर लोगों को डिप्रेशन शब्द के बारे में पता ही नहीं है। हमारे लोगों को पता नहीं कि डिप्रेशन क्या है। अगर मैंने अपने पिताजी को कभी अपने डिप्रेशन के बारे में बताया होता, तो मुझे एक गजब का थप्पड़ मारके भगा देते। छोटे शहरों और गांव में किसी को भी डिप्रेशन नहीं है, वहां पर लोग खुशी से रहते हैं। यह डिप्रेशन जैसी चीजें तो बड़े शहरों और बड़े आदमी के चोचले हैं।’’

नवाज ने कहा कि, ‘’जब वह दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहने आए, तब उन्होंने पहली बार डिप्रेशन, बायपोलर और एंग्जाइटी जैसे शब्दों के बारे में सुना। उन्होंने कहा कि,  ‘’ये शहरों में आकर ही होता है, यहां पर हर आदमी अपने छोटे इमोशंस को भी बहुत ग्लोरिफाई करता है।’’

नवाज ने कहा कि, ‘’जिन लोगों के पास पैसे और सुविधाएं नहीं है, उन्हें डिप्रेशन जैसी चीज के बारे में पता भी नहीं है। अगर एक मजूदर और फूटपाथ पर सोने वाले से पूछ लिया जाए की ड्रिपेशन क्या है, तो उसे इसके बारे में पता नहीं होगा। वे आराम से सोएगा और अपनी आसपास वाली चीजों का मजा लेगा। डिप्रेशन तो उन लोगों को होता हैं, जिनके पास बहुत ज्यादा पैसे हैं। जब एक आदमी के पास ढेर सारा पैसा आ जाता है, तभी उसे डिप्रेशन जैसी बीमारियां होने लगती है।’’ 

ये भी पढ़ें: Ammy Virk ने कहा कि बॉलीवुड में हमेशा से सिक्ख किरदारों की गलत कास्टिंग होती रही है, बोले बिना पगड़ी और दाढ़ी वाले एक्टर को कास्ट कर लेते थे

ताज़ा ख़बरें