Gadar 2 में Nana Patekar की भी हुई एंट्री, Gadar को भी नाना ने किया था सपोर्ट, बोली थी यह बात

फिल्म गदर 2 में नाना पाटेकर की भी एंट्री हो गई है, नाना की एंट्री से फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

Nana Patekar entry in Gadar 2 Nana supported Gadar too: इस समय सनी देओल की फिल्म गदर-2 को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की बज को देखने के बाद रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। इसी बीच फिल्म गदर-2 में बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नाना पाटेकर की भी एंट्री हो गई है। इस फिल्म में नाना पाटेकर की एक्टिंग नहीं बल्कि दमदार आवाज सुनने को मिलेगी। फिल्म में नाना गदर-2 को अपनी आवाज से इंट्रोड्यूस करते हुए नजर आयेंगे। 

 इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दी है। अनिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर  हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि,  ‘’कुछ लम्हे कीमती होते हैं .. ऐसा ही है ये लम्हा .. धन्यवाद नाना पाटेकर जी…मैं आप जैसे लीजेंड के साथ काम करके अभिभूत हूं.. #GADAR2 के लिए आपका प्यार और आपकी आवाज अतुलनीय है.. धन्यवाद।’’

आगे इसी ट्विट में अनिल ने बताया कि गदर 1 के रिलीज पर भी नाना ने इस फिल्म को सपोर्ट किया था। अनिल ने आगे अपने ट्विट में लिखा कि, ‘’मुझे याद है आपने मुझे गदर1 के रिलीज से पहले कहा था कि ब्लॉकबस्टर होगी.. इस बार भी आपने प्यार दिखाया है.. ओपनिंग देखी.. गाने झूम झूम, और मैं निकला देखे..उत्कर्ष को बहुत गले लगया। सनी देओल की बहुत तारीफ की, भगवान की इच्छा से कहानी फिर दोहराई जाएगी.. इस बार भी लोगो का प्यार खूब मिलेगा।’’ यह खबर पाकर फैंस भी अब गदर-2 को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। 

बता दें कि, गदर 1 में दिवंगत अभिनेता ओमपुरी ने फिल्म के लिए अपनी आवाज दी थी। फिल्म में नाना पाटेकर की आवाज को सुनना काफी मजेदार अनुभव होगा। फिल्म गदर 2 में अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा वापसी करते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म में साल 1974 में भारत और पाकिस्तान के संबंधों की कहानी को दिखाया जायेगा। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें: Maya Memsaab को 30 साल हुए पूरे, SRK ने इस फिल्म के डायरेक्टर Ketan Mehta की पत्नी Deepa Sahi के साथ दिए थे सेमी-न्यूड सीन्स

ताज़ा ख़बरें