Nana Patekar ने The Kashmir Files पर Naseeruddin Shah को लताड़ा, बोले नसीर से पूछिए कि उनके लिए ‘राष्ट्रवाद’ का क्या मतलब है?

‘गदर 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान पर नाना पाटेकर ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Nana Patekar Asks Naseeruddin Shah What Nationalism Means To Him: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ पर विवादित बयान देकर बुरी तरह से फंस चुके हैं। नसीर ने हाल ही में इन फिल्मों पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि इस प्रकार की फिल्में देश की संप्रुभता और भारतीय समाज के लिए अच्छी नहीं है। नसीर के इसी बयान के बाद फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अनिल शर्मा ने उन्हें करारा जवाब दिया था। इसी बीच अब बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नाना पाटेकर ने भी नसीर के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

नाना पाटेकर ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए नसीर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘’क्या आपने नसीर से पूछा कि उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है?अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम व्यक्त करना राष्ट्रवाद का एक रूप है और यह कोई बुरी बात नहीं है।’’

इसके अलावा नाना पाटेकर ने ‘गदर 2’ और ‘द केरल स्टोरी’ पर भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’गदर जिस तरह की फिल्म है, उसमें उसी तरह का कंटेंट होगा और मैंने द केरला स्टोरी नहीं देखी है, इसलिए मैं उस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता।’’ इसके अलावा नाना पाटेकर ने यह भी कहा कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए देशभक्ति पर फिल्में नहीं बनाई जानी चाहिए। 

नाना पाटेकर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आयेंगे। इस फिल्म में नाना, डॉ. भार्गव का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे, जिन्होंने देश के लिए कोविड वैक्सीन का निर्माण किया था। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा नाना पाटेकर, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आयेंगे, जिसमें में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आयेंगे। इस फिल्म को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जायेगी। वहीं बात करें, नसीरुद्दीन शाह की तो वे नेटफ्लिक्स के वेब शो ‘चार्ली चोपड़ा’ में नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: Naseeruddin Shah द्वारा Gadar 2 को एक ‘अंधराष्ट्रवादी’ फिल्म बोले जाने पर Anil Sharma ने दिया जवाब, बोले उन्हें मेरी विचारधारा के बारे में पता है फिर भी…  

ताज़ा ख़बरें