73 के Mithun chakraborty के सीने में अचानक तेज दर्द, अस्पताल में कराया भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत?

इससे पहले साल 2022 में भी मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इस दौरान उनके पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर खबर आ रही है कि उनके सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। रिपोर्ट की माने तो 10 फरवरी की सुबह मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें तुरंत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी अभिनेता के करीबी ने मीडिया को दी है।

अचानक हुआ सीने में दर्द
बता दें, मिथुन चक्रवर्ती के एक करीबी ने मीडिया को कहा कि 10 फरवरी को सुबह-सुबह मिथुन चक्रवर्ती को बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उनके सीने में तेजी से दर्द उठा, इसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अभिनेता के परिवार की तरफ से अभी अस्पताल में भर्ती होने की जैसी कोई खबर सामने नहीं आई है और ना ही उन्होंने किसी तरह का कोई बयान दिया है।

लेकिन जैसे ही मिथुन चक्रवर्ती को लेकर यह खबर सामने आई तो उनके चाहने वाले चिंतित हो गए और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लेने लगे। एक्टर के फैंस ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की है। कहा जा रहा है कि, एक्टर की तबियत में थोड़ा सुधार है, लेकिन अभी उनके परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें, इससे पहले साल 2022 में भी मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इस दौरान उनके पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस समय अस्पताल के बेड पर लेटे हुए मिथुन की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। इस बात की जानकारी उनके बेटे ने दी थी। इस दौरान कहा गया था कि मिथुन चक्रवर्ती को किडनी में पथरी हो गई थी जिसके बाद उनका इलाज कराया गया।

दिग्गज एक्टर हैं मिथुन-दा
बात करें मिथुन चक्रवर्ती के वर्कफ्रंट के बारे में तो हाल ही में एक्टर को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया है। इस दौरान उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया था। साथ ही एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा था कि, “मुझे गर्व है, मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। बिना मांगे कुछ पाने की अनुभूति आज मुझे हो रही है। यह बिल्कुल अलग एहसास है। यह बहुत अच्छा एहसास है।”

बता दें, मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने ‘डिस्को डांसर’, ‘जंग’, ‘चांडाल’, ‘फूल और अंगार’, ‘दलाल’, ‘ओ माय गॉड’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘प्रेम-प्रतिज्ञा’, ‘एंटरटेनमेंट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें: Amrita Singh: 12 साल बड़े विनोद खन्ना से था इश्क, फिर 13 साल छोटे Saif से क्यों की शादी? रिश्ता टूटने पर ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत

ताज़ा ख़बरें