कभी सेल्समैन था ये सुपरस्टार, फिर खूंखार विलेन बन हिला दी फिल्म इंडस्ट्री, अब Shahrukh भी झुकाते हैं सिर!

विजय का जन्म 16 जनवरी 1978 को हुआ। एक्टर का असली नाम विजय गुरुनाथ सेतुपति है। उनका एक्टिंग से दूर-दूर तक नाता नहीं था।

एक्टिंग की दुनिया से जुड़े ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें एकदम से सफलता हासिल नहीं हुई। इन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया और आज यह इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने अपने करियर में काफी संघर्षों का सामना किया। इन्हीं में से एक सुपरस्टार विजय सेतुपति का नाम भी शामिल है। जी हां.. वही विजय सेतुपति जो इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आ रहे हैं। आज यानी कि, 16 जनवरी को एक्टर का जन्मदिन है और वह 46 साल के हो गए हैं। ऐसे खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसे अनसुनी बातें जिन्हें कम ही लोग जानते हैं।

एक्टिंग दुनिया से नहीं था नाता
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि, विजय सेतुपति का एक्टिंग से दूर-दूर तक नाता नहीं था। अपने रंग और कद काठी को लेकर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि, वह फिल्म दुनिया में नाम कमाएंगे, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, ऐसे में वह में इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने। बता दें, विजय का जन्म 16 जनवरी 1978 को हुआ। एक्टर का असली नाम विजय गुरुनाथ सेतुपति है। बचपन से ही विजय पढ़ाई में अच्छे नहीं थे, स्कूल में भी उनके छोटे कद को लेकर लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे। इतना ही नहीं बल्कि उनकी मां भी कभी उन्हें फिल्म दिखाने के लिए थिएटर नहीं ले जाती थी। विजय ने बताया था कि, वह फिल्मों को लेकर इतना इमोशनल हो जाते हैं कि वह फिल्मों को देखते-देखते रोने लग जाते थे।

घर-घर जाकर बेचा सामान
जब विजय थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस शुरू किया, लेकिन यह काम भी उन्हें ठीक नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने एक मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन कर ली, जहां पर वे डोर टू डोर सामान बेचने लगे। इसके बाद विजय ने बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाने की सोची, लेकिन यहां से उनकी किस्मत का पांसा पलट गया और किसी ने उन्हें फिल्म में काम करने की सलाह दी। इसके बाद अभिनेता ने फिल्म के लिए ऑडिशन देने शुरू किया। इसी बीच विजय को सबसे पहले बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर काम मिला।

उन्होंने साल 2006 में फिल्म ‘ढिशुम’ में बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया जिसके लिए उन्हें केवल 250 रुपए मिले थे, इसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्म में काम किया। धीरे-धीरे विजय को टीवी में काम मिलने लगा जहां पर उन्होंने अच्छे से एक्टिंग सीखी जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘पुदुपेट्टई’ में अभिनेता धनुष के दोस्त का रोल मिला। इसके बाद धीरे-धीरे सपोर्टिंग रोल करते हुए एक्टर को बड़ी फिल्म मिली।

साल 2012 के बाद चमकी किस्मत
साल 2012 विजय के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसके बाद ‘एनाबेले सेतुपति’ और ‘लाबम’ जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। फिर उन्होंने कई फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाए जिसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्म उनके हिस्से में आई। यहां तक कि उन्हें साउथ इंडिया इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का भी अवार्ड मिला। इसके अलावा उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।

आखिरी बार विजय सेतुपति को फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में वह सुपरस्टार शाहरुख खान के अपोजिट नजर आए और उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान ने खुद को विजय सेतुपति का फैंन बताया था। फिलहाल विजय सेतुपति अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ पर नजर आ रहे हैं और इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग को काफी तारीफ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Merry Christmas पर भारी पड़ी Hanuman, कैटरीना की फिल्म से छीने कई शोज, वीकेंड पर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

ताज़ा ख़बरें