Khalnayak में Sanjay Dutt को Subhash Ghai ने यह बोलकर पहनाया था घाघरा चोली, सुभाष बोले ये Madhuri Dixit की तरफ देखता था 

संजय दत्त ने बताया कि वे ‘खलनायक’ में घाघरा चोली नहीं पहनना चाहते थे, लेकिन सुभाष घई ने उन्हें एक ऐसी बात बोली थी जिसके बाद उन्हें घाघरा चोली पहनी।

Khalnayak How Subhash Ghai Made Sanjay Dutt Wear Ghagra Choli: संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘खलनायक’ के 30 साल पूरे होने पर  डायरेक्टर सुभाष घई ने बीते सोमवार  मुंबई में अपनी इस हिट फिल्म की स्क्रीनिंग रखी। फिल्म की स्क्रीनिंग पर इंडस्ट्री के कई सेलिब्रेटीज ने हिस्सा लिया। इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर संजय दत्त भी पहुंचे। इसी दौरान सुभाष घई और संजय दत्त ने अपनी इस हिट फिल्म से जुड़ी कई यादें भी साझा की। 

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय दत्त ने बताया कि कैसे सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ में सुभाष घई ने उन्हें घाघरा चोली पहनने के लिए मनाया था? संजय ने कहा कि, ‘’मैं सेट पर आया तो वही बंदूक पहनी हुई थी। तो सुभाष जी ने बोला इसको घाघरा चोली पहनाओ। मैं शॉक में थी, मैंने बोला ‘सर आप क्या कर रहे हो?’ उन्होंने बोला ‘नहीं तू पहन के आ।’ मैंने बोला ‘घाघरा चोली क्यों पहन के आऊं?’ उन्होंने बोला ‘क्योंकि तू चोली के पीछे रहेगा।’’ इसके बाद संजय दत्त ने इस सॉन्ग के लिए घाघरा चोली पहना। 

खलनायक की सफलता को लेकर सुभाष घई काफी चिंतित थे, लेकिन संजय दत्त को यकीन था कि यह फिल्म काफी बड़ी हिट साबित होगी। सुभाष घई ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’ये  बोलता था, ये पिक्चर बहुत दूर तक जाएगी पर देखता था माधुरी की तरफ।”

बता दें कि, सुभाष घई ने हाल ही में बताया था कि वे फिल्म ‘खलनायक’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। सुभाष ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए कहा था कि उनकी 90s की ‘सौदागर’ और ‘खलनायक’ जैसी हिट फिल्मों के सीक्वल बन सकते हैं। वे खलनायक 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, बस उन्हें एक अच्छे प्रोडक्शन हाउस की तलाश है जो इस फिल्म के सीक्वल को सही तरीके से प्रोड्यूस कर पाए। हालांकि, सुभाष घई ने खलनायक 2 की कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। 

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt दिवंगत अभिनेता Rishi Kapoor को याद करके हुए इमोशनल, ऋषि कपूर के बारे में बोली यह बात 

ताज़ा ख़बरें