Kartik Aaryan Dating: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने दमदार अदाकारी के चलते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया हैं। वही उनकी क्यूटनेस हर किसी का दिल जीत लेती है। एक्टर की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। यही नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 हिंदी सिनेमा की सेकंड हाईएस्ट अर्निंग फिल्म रही है। आज हर किसी के दिलों पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन को यहां तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ कार्तिक आर्यन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में है।
बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन के साथ जोड़ा जा रहा था। वही रिपोर्ट यह भी कहा गया था कि एक्टर कार्तिक आर्यन, सारा अली खान को डेट कर रहे थे, मगर फिर बाद में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद कार्तिक आर्यन पश्मीना रोशन डेट करना शुरू किया था, लेकिन अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
एक इंटरव्यू में पश्मीना रोशन के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर कार्तिक आर्यन ने कहा कि, ‘मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं एक सेलिब्रिटी हूं और ऐसे में मेरी लाइफ की कई चीजें पब्लिक में आती रहेंगी। अगर मेरी दोस्ती किसी के साथ भी होगी, तभी उसे रिलेशनशिप का लेबल ही दिया जाएगा। इस तरह की चीजें और बातें कई बार दो लोगों को काफी परेशान कर देती है और उनकी जिंदगी में दिक्कत भी आती है। लेकिन अब मैंने अपनी स्किन को मोटा करना शुरू कर दिया है, जिससे यह सारी बातें मुझे ना लगे और मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस कर सकूं।”
इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने कहा कि,” सोशल मीडिया पर चल रहे नेगेटिव बातों का मुझे आज भी फर्क पड़ता हैं। जब सोशल मीडिया पर मेरे बारे में खराब बातें होती है, इस चीज का मुझपर सबसे ज्यादा असर पड़ता है और तब मैंने वैसा कुछ किया नहीं होता है और फिर भी बातें बन रही होती है।’
यह भी पढ़ें : Nushrratt Bharuchha ने Chhorii 2 को लेकर दिया अपडेट, जल्द शुरू करेंगी फिल्म की शूटिंग