Kangana Ranaut targets Deepika Padukone: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Case) ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से इंडस्ट्री में एक अलग सी लहर छा गई हैं। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन में चैट पकड़े जाने के बाद से एनसीबी बहुत ही बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही हैं। आए दिन ड्रग्स केस में मशहूर सेलेब्स का नाम सामने आ रहा हैं। अब हालही में ड्रग चैट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड गलियारों में हलचल मच गई हैं। दीपिका का नाम सामने आने के बाद कंगना रनौत (kangana Ranaut) ने उन पर निशाना साधने में देर नहीं की। दरअसल, दीपिका पादुकोण ने हाल ही में डिप्रेशन को लेकर Repeat After Me नाम का एक पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई। दीपिका का पोस्ट ट्विटर पर #RepeatAfterMe ट्रेंड करने लगा था। अब कंगना ने दीपिका पर उन्हीं के अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए लिखा ‘रिपीट आफ्टर मीः डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है। तथाकथित हाई सोसायटी के बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजेर से पूछते हैं, माल है क्या ?’
Kangana Ranaut targets Deepika Padukone
कंगना रनौत ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ‘नार्कोटेररिजम जो हमारे राष्ट्र और पड़ोसी देशों में स्वार्थी लोगों द्वारा हमारे युवाओं को नष्ट करने और हमारे भविष्य को व्यवस्थित रूप से बर्बाद करने के लिए उकसा रहे हैं। आज हमारे सामने यह सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। क्या हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं?’
बता दें दीपिका पादुकोण ने जून में एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था ‘रिपीट आफ्टर मी: डिप्रेशन ट्रीट किया जा सकता है। रिपीट आफ्टर मी: डिप्रेशन का इलाज संभव है। रिपीट आफ्टर मी: डिप्रेशन को रोका जा सकता है।’ इसी को लेकर कंगना ने भी अपने ट्वीट में रिपीट आफ्टर मी लिखकर दीपिका पर तंज कसा है।
आपको बता दे, एनसीबी ने मुंबई से अब तक 15 से अधिक लोगोकों को गिरफ्तार चुकी हैं। जिसमे रिया चक्रवर्ती, सोविक चक्रवर्ती समेत और भी कई लोगों के नाम शामिल हैं।