Kangana Ranaut ने Artificial Intelligence पर बोली यह बात, यूजर बोला इसमें भी धर्म को शामिल कर दिया

कंगना रनौत ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर एक ऐसी बात बोली है, जो फैंस को समझ नहीं आ रही है।

Kangana Ranaut said this on Artificial Intelligence user reacts: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर एक बड़ा बयान दे दिया है। कंगना ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को हिंदू धर्म वेदोंं के सामने एक छोटी चीज बता दिया है। कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया है, जिसमें वे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर अपने विचार रख रही हैं। 

कंगना ने एक यूजर के ट्विट पर प्रतिक्रिया देते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर अपने विचार साझा किए है। कंगना ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’वेद हमारी भौतिक या मानसिक दुनिया के बीच अंतर नहीं करते हैं। इसलिए हमारे शास्त्र हमें बताते हैं कि मानसिक कर्म भी उतना ही गहरा है जितना कि शारीरिक कर्म वे दोनों के बीच कोई अंतर नहीं देखते हैं। जब राजा जनक ने सपना देखा कि वह एक भिखारी हैं तो उन्होंने अपने गुरु से प्रसिद्ध प्रश्न पूछा, “क्या मैं भिखारी होने का सपना देख रहा राजा हूं या मैं राजा होने का सपना देख रहा भिखारी हूं” उत्तर था आप कुछ नहीं हैं… कोई वास्तविकता वास्तविक नहीं है, जो कुछ भी लगातार बदल रहा है वह सत्य नहीं है, भौतिक दुनिया में कुछ भी सत्य नहीं है क्योंकि कुछ बिंदु पर (कुछ साल बाद) हममें से कोई भी यहां नहीं होगा, हिंदू धर्म में सत्य वह है जो कभी नहीं बदलता है… इसलिए वेदों के अनुसार आपकी एकमात्र वास्तविकता आत्मतत्व है।’’

इसी ट्विट में कंगना ने आगे लिखा कि, ‘’हम कई तरह से वास्तविकताओं को तोड़-मरोड़ सकते हैं क्योंकि इसमें से कोई भी मायने नहीं रखता है या बस उनसे ऊपर उठ जाता है … और उसे खोजता है जो कभी नहीं मरता, कभी नहीं बदलता, परम सत्य।’’

हालांकि, फैंस को कंगना का यह ट्विट समझ में नहीं  आया है। इसी पर एक फैन ने कंगना के ट्विट पर जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में भी धर्म घुसा दिया इसने।’’ इसके अलावा एक और फैन ने ट्विट करते हुए लिखा कि, लेकिन बात कुछ और हो रही थी, इसमें वेदों का बात कहां से ले आईं आप।’’

ये भी पढ़ें: विदेशी महिला रिपोर्टर ने Salman Khan को इजहार किया अपना प्यार, सलमान ने कहा मेरे बारे में पूछ रही हो या SRK के बारे में

ताज़ा ख़बरें