Kangana Ranaut Reaction On Gyanvapi Masjid: धाकड़ के रिलीज से पहले कंगना रनौत पहुंची काशी विश्वनाथ के दर्शन करने, पढ़ें पूरी खबर

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कंगना रनौत व अभिनेता अर्जुन रामपाल एयर इंडिया के विमान से दोपहर में मुंबई से वाराणसी पहुंचे।

Gyanvapi Masjid Controversy: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा ‘धाकड़’ (Dhaakad) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में कंगना रनौत वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की नगरी में पहुंची, जहां उन्होंने बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद उनसे जब ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं। काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के बाद कंगना रनौत मीडिया से बातचीत की।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut Reaction On Gyanvapi Masjid) का कहना है कि जिस तरह से मथुरा के कण-कण में कृष्ण हैं, अयोध्या के कण-कण में श्री राम बसे हैं। वैसे ही काशी के कण-कण में भगवान महादेव बसे हैं। उन्हें किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है। इसके बाद कंगना रनौत ने हर हर महादेव के नारे के साथ लोगों का मनोबल बढ़ाया। दरअसल, अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ का प्रमोशन करने बुधवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत और अभिनेता अर्जुन रामपाल वाराणसी पहुंचे थे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कंगना रनौत व अभिनेता अर्जुन रामपाल एयर इंडिया के विमान से दोपहर में मुंबई से वाराणसी पहुंचे। कंगना समेत धाकड़ की टीम शाम 5.15 बजे दशाश्वमेध घाट पर पहुंची। जहां कंगना के चाहनेवाले पहले से मौजूद थे।

कंगना (Kangana Ranaut Reaction), अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और टीम के सदस्‍य के साथ काशी विश्‍वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची। इस दौरान कंगना और उनकी टीम पूरी तरह से बाबा की पूजा में लीन होते नजर आये थे। इसी के साथ कंगना रनौत अभिनेता अर्जुन रामपाल और धाकड़ की टीम के साथ गंगा आरती में भी शामिल हुईं। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर गंगा आरती करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। गौरतलब है कि सर्वे के बाद से ही देश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सभी पक्षों के अपने-अपने दावे हैं। इन सब दावों के बीच सभी की निगाहें आज होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: Malaika Arora – Arjun Kapoor Marriage – मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इस महीने एक दूसरे से लेंगे साथ फेरे 

Latest Posts

ये भी पढ़ें