जब बंदरों को देखकर Khalnayak में यह वाला फाइट सीन रखा गया, Jackie Shroff बोले मैं और Sanjay Dutt बंदर बन गए थे

साल 1993 में आई संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की हिट फिल्म में एक फाइट सीन था, जो बंदरों से प्रेरित था।

Jackie Shroff Recalls Fight Scene In Khalnayak Inspired By Monkeys: साल 1993 में आई संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘खलनायक’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में संजय दत्त का एंटी-हीरो वाला रोल लोगों को काफी पसंद आया था। इसके अलावा फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में जैकी श्रॉफ भी काफी जबरदस्त लगे थे। इस फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के कई फाइट सीन्स भी थे। लेकिन इस फिल्म में एक फाइट सीन था, जो बंदरों को देखने के बाद रखा गया था। 

जैकी श्रॉफ ने हाल ही में जियो सिनेमा के लिए सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म खलनायक और फिल्म के इस फाइट सीन के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’संजय दत्त मेरे बहुत करीब हैं। हम फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले से एक-दूसरे को जानते थे।अपने दोस्त के साथ काम करने की खुशी बिल्कुल अलग होती है। फिर अपने गुरु सुभाष घई और माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे अच्छे एक्टर्स के साथ काम करना एक अलग ही अनुभव था।’’

आगे जैकी ने फिल्म ‘खलनायक’ में बंदरों से प्रेरित इस फाइट सीन के बारें में बताते हुए कहा कि, ‘’मुझे याद है कि मैं एक फाइट सीक्वेंस के लिए एक पेड़ की डाल पर चढ़ गया था। उस सीक्वेंस से पहले हम बंदरों को देख रहे थे जो उस शाखा पर बैठे मौज-मस्ती कर रहे थे। अचानक, सुभाष जी ने हमसे कहा, ‘इसके ऊपर चढ़ कर लड़ाई करेंगे।’ अचानक, बंदरों को देखते-देखते हम खुद बंदर बन गये। वह डाल बहुत फिसलन से भरी थी। हमें सिर्फ एक हुक से बांध दिया गया और लड़ने के लिए बोला गया इसे करके काफी मजा आया था।’’

बता दें कि, हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने अपनी इस हिट फिल्म का सीक्वल ‘खलनायक 2’ बनाने के संकेत दिए हैं। सुभाष जल्द ही ‘खलनायक 2’ को लेकर आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस फिल्म में नई स्टारकास्ट देखने को मिल सकती है। 

ये भी पढ़ें: Naseeruddin Shah द्वारा Gadar 2 को एक ‘अंधराष्ट्रवादी’ फिल्म बोले जाने पर Anil Sharma ने दिया जवाब, बोले उन्हें मेरी विचारधारा के बारे में पता है फिर भी…  

ताज़ा ख़बरें