‘मैं मर गया था, मेरा दूसरा जन्म हुआ..’ हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े का सनसनीखेज खुलासा

श्रेयस तलपड़े ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्में और टेलीविजन दुनिया से की थी। उन्होंने फिल्म 'इकबाल' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और अब वह इंडस्ट्री के टॉप अभिनेता है।

श्रेयस तलपडे हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है। फिल्मों में भले ही श्रेयस तलपड़े के किरदार छोटे रहे हो, मगर यादगार रहे हैं। वह अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय करते हैं और हम इसका उदाहरण कई फिल्मों में भी देख चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से श्रेयस तलपड़े अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट की माने तो उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। हार्ट अटैक के बाद पहली बार श्रेयस तलपड़े मीडिया के सामने आए हैं और उन्होंने कुछ ऐसे खुलासे किए जिसे सुनने के बाद उनके फैंस दंग रह गए। तो आईए जानते हैं श्रेयस तलपड़े ने क्या कहा?

फिल्म की शूटिंग के दौरान आया हार्ट अटैक
दरअसल, साल 2023 का आखिरी महीना यानी कि दिसंबर श्रेयस तलपड़े के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा। फिल्म की शूटिंग के दौरान 14 दिसंबर को अचानक अभिनेता को हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान डॉक्टर ने उनकी एंजियोप्लास्टी की। इसके बाद वह रिकवर हो गए और घर लौट आए। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टर के ठीक होने की दुआ कर रहे थे और उनकी यह दुआ असर भी लाई। अब अभिनेता ने खुद मीडिया के सामने आकर अपने हार्ट अटैक आने के पूरे मामले को बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दूसरा जन्म मिला है।

लगभग मर चुका था, फिर..
एक्टर ने अपने बयान में कहा कि, “इससे पहले मैं अपनी लाइफ में कभी हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुआ था। हालांकि, पहले भी मेरी फैमिली के कई लोगों को हार्ट अटैक आ चुका है। पहली बार जब मैं हॉस्पिटल पहुंचा, तो एहसास हुआ कि ‘जान है तो जहान है। मैं 20 साल की उम्र से लगातार काम कर रहा हूं। अब मैं 47 साल का हो चुका हूं। पिछले कुछ महीनों से काफी बिजी शेड्यूल चल रहा था। जिस वजह से मुझे काफी थकान महसूस हो रही थी। इसलिए मैंने बॉडी चेकअप कराए।

उन्होंने बताया कि, मैं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रह था। शूट के दौरान मैंने मिलिट्री एक्सरसाइज की। शूट खत्म होने के बाद मेरे बाएं हाथ में दर्द शुरू हो गया था। सांस लेना मुश्किल हो रहा था। दर्द इतना ज्यादा था कि मैं कपड़े बदलने के लिए वैनिटी वैन तक नहीं जा पा रहा था।”

हर पल साथ रही पत्नी..
अभिनेता ने आगे बताया कि, “जैसे ही मैं घर पहुंचा, तो मेरी वाइफ दीप्ति ने मेरी कंडीशन देखी और फौरन मुझे हॉस्पिटल ले गईं। वहां डॉक्टर्स ने मुझे एमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया। मुझे सीपीआर दिया, बिजली के झटके दिए और ऐसे उन्होंने मुझे फिर से जिंदा कर लिया। मैं दीप्ति से कहा रहा था कि मेरी वजह से तुम्हें जो परेशानी हुई है, उसके लिए माफ कर दो। जिस वक्त मेरा ट्रीटमेंट चल रहा था। मैं कई मिनट्स के लिए क्लीनिकली डेड हो चुका था।’

श्रेयस ने आगे कहा कि, ‘अपनी हेल्थ को बिल्कुल हल्के में ना लें। रेगुलर डॉक्टर्स विजिट जरूरी है। मैं ना तो स्मोकिंग करता हूं और ना ही ड्रिंक। मैं हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करता हूं। अगर ये सब करने के बाद भी मेरे साथ ये हो सकता है, तो सोचिए जो लोग स्मोकिंग-ड्रिंक करते हैं, उनका क्या होगा।’ बता दें, श्रेयस के इस बयान के बाद फैंस तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस ने श्रेयस का हौसला बढ़ाया।

इंडस्ट्री के बेहतर अभिनेता हैं श्रेयस
बता दे, श्रेयस तलपड़े ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्में और टेलीविजन दुनिया से की थी। इसी बीच उन्होंने फिल्म ‘इकबाल’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। इसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘डोर’ में काम किया। इसमें भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

इसके बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बने। श्रेयस तलपड़े फनी किरदार से लेकर गंभीर किरदार तक निभाने के लिए जाने जाते हैं। वह ‘गोलमाल’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘आई शपथ’, ‘दिल दोस्ती ईटीसी’, ‘ओम शांति ओम’, ‘बंबई टू बैंकॉक’, ‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘पेइंग गेस्ट’ जैसी बेहतरीन फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।

ताज़ा ख़बरें